UP W vs GG WPL 2025: वीमेंस प्रिमियर लीग के पहले शतक से चूकीं बेथ मूनी, गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को दिया इतने रनों का लक्ष्य

UP W vs GG WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 15वें मैच में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ गुजरात जायंट्स के कप्तान बेथ मूनी ने 96 रनों की नाबाद पारी खेलीं.

author-image
Roshni Singh
New Update
UP W vs GG WPL 2025  '

UP W vs GG WPL 2025 : गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को दिया इतने रनों का लक्ष्य (Social Media)

UP W vs GG WPL 2025: यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 15वां मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. यूपी वॉरियर्स के कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 5 विकेट पर 186 रन बनाए हैं. गुजरात जायंट्स के लिए बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 96 रनों की नाबाद पारी खेलीं. जबकि हरलीन देओल ने 45 रनों का योगदान दिया. यूपी के लिए सोफी एकलेसटोन ने 2 विकेट चटकाया है. वहीं सिनेले हेनरी, दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड़ को 1-1 सफलता मिली.

Advertisment

बेथ मूनी और हरलीन देओल के बीच हुई 101 रनों की साझेदारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की टीम 3 रन के स्कोर पर ही डायलन हेमलता के रूप में पहला विकेट गंवा दिया. हेमलता को सिनेले हेनरी ने चलता किया. वो 2 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद बेथ मूनी और हरलीन देओल के बीच दूसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर एकलेसटोन ने हरलीन देओल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. हरलीन देओल 32 गेंद पर 6 चौके की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुईं.

बेथ मूनी ने खेली 96 रनों की नाबाद पारी

इसके बाद एश्ले गार्डनर 11, डिएंड्रा डॉटिन 17 और फोएबे लिचफील्ड 8 रन बनाकर पवेलियन लौंट गईं. आखिरी में बेथ मूनी 59 गेंद पर 96 रन बनाकर नाबाद लौंटी. इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके निकले.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

यूपी वॉरियर्स की प्लेइंग इलेवन: किरण नवगिरे, जॉर्जिया वॉल, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), श्वेता सेहरावत, ग्रेस हैरिस, सिनेले हेनरी, उमा छेत्री(विकेटकीपर), सोफी एकलेसटोन, क्रांति गौड़, गौहर सुल्ताना.

गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन: बेथ मूनी (विकेटकीपर), डायलन हेमलता, हरलीन देओल, एश्ले गार्डनर (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, डिएंड्रा डॉटिन, कश्वी गौतम, भारती फुलमाली, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: अजिंक्य रहाणे इस मामले में इकलौते कप्तान हैं, रोहित-धोनी-विराट छूटे पीछे

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: जब रोहित शर्मा की इस पारी से कांप गई ऑस्ट्रेलिया, ऐसा करना वाले पहले खिलाड़ी बने थे हिटमैन

Gujarat Giants WPL 2025 UP Warriorz UP W vs GG WPL 2025
      
Advertisment