IPL 2025: जोफ्रा आर्चर के एक ओवर में ट्रेविस हेड ने जड़ दिए 22 रन, लगाया 105 मीटर छक्का, देखते रह गए दर्शक

IPL 2025: आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में SRH के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 67 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने RR के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की जमकर पिटाई की.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में SRH के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 67 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने RR के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की जमकर पिटाई की.

author-image
Roshni Singh
New Update
Travis Head

IPL 2025: जोफ्रा आर्चर के एक ओवर में ट्रेविस हेड ने जड़ दिए 22 रन, लगाया 105 मीटर छक्का, देखते रह गए दर्शक (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से हराया. इस मैच में IPL 2024 के अंदाज में ही SRH के बल्लेबाज ट्रेविस हेड खेलते नजर आए. ट्रेविस हेड (Travis Head) ने इस दौरान राजस्थान रॉयल्स के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के गेंद पर लंबा छक्का लगाया.

जोफ्रा आर्चर के एक ओवर में ट्रेविस हेड ने जड़ दिए 23 रन

Advertisment

SRH की पारी का 5वां ओवर राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लेकर आए. इस ओवर में ट्रेविस हेड ने आर्चर को आड़े हाथ लिया. हेड ने आर्चर इस ओवर में 22 रन जड़ दिए. 5वें ओवर की पहले गेंद पर हेड ने चौका लगाया. इसके बाद दूसरे गेंद पर उन्होंने 6 छक्का जड़ दिया. ये 105 मीटर लंबा छक्का था. तीसरी गेंद डॉट रही. फिर चौथे गेंद पर हेड ने फिर चौका लगाया. इसके बाद आर्चर ने वाइड डाला. फिर पांचवे और छठें गेंद पर हेड ने चौका लगाया. इस तरह हेड ने इस ओवर में कुल 23 रन बटोरे.

ट्रेविस हेड ने खेली 67 रनों की पारी

RR के खिलाफ इस मैच में ट्रेविस हेड (Travis Head) ने 31 गेंदों पर 67 रनों की दमदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. IPL 2025 के पहले ही मैच में हेड ने जाहिर कर दिया है कि वो इस सीजन इसी अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले हैं.

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज बने जोफ्रा आर्चर

इस मैच में जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन बेहद की खराब रहा. उन्होंने ने अपने 4 ओवर के स्पेल में बिना कोई विकेट लिए 76 रन लुटा दिए. आईपीएल के इतिहास में किसी गेंदबाज ने ये सबसे महंगा स्पेल डाला है. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ईशान किशन ने SRH के लिए खेली ऐसी पारी की रिलीज कर पछता रही होगी हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 'विराट कोहली से बड़ा चेज मास्टर कोई नहीं है', 'फैब 4' के इस दिग्गज ने विराट की दिल खोलकर तारीफ

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ईशान किशन की इंजरी ने बढ़ाई SRH की टेंशन, क्या अगले मैच की प्लेइंग 11 से होंगे बाहर?

IPL 2025 srh-vs-rr ipl-news-in-hindi srh indian premier league Travis Head Jofra Archer Indian Premier League 2025
Advertisment