IPL 2025: ईशान किशन की इंजरी ने बढ़ाई SRH की टेंशन, क्या अगले मैच की प्लेइंग 11 से होंगे बाहर?

IPL 2025: आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में SRH के लिए खेलते हुए ईशान किशन ने शानदार शतक लगाया. हालांकि इसके बाद ईशान चोट से जूझते नजर आए.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मैच में SRH के लिए खेलते हुए ईशान किशन ने शानदार शतक लगाया. हालांकि इसके बाद ईशान चोट से जूझते नजर आए.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ishan Kishan Injury

IPL 2025: ईशान किशन की इंजरी ने बढ़ाई SRH की टेंशन, क्या अगले मैच की प्लेइंग 11 से होंगे बाहर? (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. इस मैच में SRH ने RR को 44 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट पर 286 रनों का स्कोर खड़ा किया था. राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 विकेट पर 242 रन ही बना सकी. SRH के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार शतक लगाया. ये आईपीएल में उनका पहला शतक था. हालांकि इसके बाद ईशान चोट से जूझते नजर आए.

Advertisment

ईशान किशन चोट से जूझते नजर आए

दरअसल ईशान किशन फील्डिंग के दौरान गेंद रोकने के चक्कर में चोटिल हो गए. उनके घुटने में चोट लगी, जिसके बाद वो काफी दर्द में कराहते दिखे. फीजियो को इलाज के लिए मैदान पर आना पड़ा. कुछ देर तक फीजियो ने उनका इलाज किया. हालांकि इसके बाद ईशान मैदान पर फिर से फील्डिंग करते नजर आए. अब उनकी चोट कितनी गंभीर है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन SRH की टीम और फैंस चाहेंगे कि ईशान फिट रहें और अगले मैच की प्लेइंग 11 में फिर से शामिल हों.

ईशान किशन ने जड़ा SRH के लिए शतक

IPL 2025 के अपने पहले ही मैच में ईशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए शानदार शतक लगाया. ईशान RR के खिलाफ इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. इस दौरान उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. ईशान ने पहले 25 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद 45 गेंद पर शतक जड़ दिया.

इसके बाद ईशान ने अगले 50 रन सिर्फ 20 गेंदों पर बनाया. इस मैच में ईशान किशन 47 गेंद पर 106 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. इस पारी से Ishan Kishan ने अपना इरादा जाहिर कर दिए हैं कि वो इस सीजन SRH के लिए किस अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: SRH ने करा दी फजीहत, ज्योफ्रा आर्चर के नाम जुड़ा IPL इतिहास का शर्मनाक रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 'विराट कोहली से बड़ा चेज मास्टर कोई नहीं है', 'फैब 4' के इस दिग्गज ने विराट की दिल खोलकर तारीफ

IPL 2025 ipl-news-in-hindi srh ishan-kishan indian premier league Indian Premier League 2025 Ishan Kishan Injury
      
Advertisment