IPL 2025: SRH ने करा दी फजीहत, जोफ्रा आर्चर के नाम जुड़ा IPL इतिहास का शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एसआरएच और आरआर के बीच खेले गए मैच में राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एसआरएच और आरआर के बीच खेले गए मैच में राजस्थान के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
embarrassment for Jofra Archer as he bowled most expensive spell of IPL history during SRH vs RR IPL 2025

IPL 2025: SRH ने करा दी फजीहत, जोफ्रा आर्चर के नाम जुड़ा IPL इतिहास का शर्मनाक रिकॉर्ड (Image-X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मैच हैदराबाद में एसआरएच और आरआर के बीच खेला गया. इस मैच में एसआरएच ने ठीक उसी तरह बैटिंग की जिस तरह आईपीएल 2024 में की थी लेकिन इस धुआंधार बल्लेबाजी की वजह से आरआर के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया जिसकी वजह से वे इस मैच को कभी याद नहीं करना चाहेंगे.

Advertisment

आर्चर के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

एसआरएच के खिलाफ आरआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जो बिल्कुल गलत साबित हुआ. आरआर के गेंदबाज एसआरएच के बल्लेबाजों के सामने प्रभावहीन नजर आए. सबसे ज्यादा बुरी स्थिति दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की हुई. आर्चर ने 4 ओवर में बिन किसी विकेट के 76 रन लुटा दिए. आईपीएल के इतिहास में किसी गेंदबाज द्वारा फेंका गया ये सबसे महंगा स्पेल है. 

SRH के बल्लेबाजों का कहर

आरआर के कप्तान रियान  पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था जो गलत साबित हुआ. एसआरएच ने ईशान किशन के 47 गेंद पर नाबाद 106, ट्रेविस हेड के 31 गेंद पर 67, हेनरिक क्लासेन के 14 गेंद पर 34 और अभिषेक शर्मा के 11 गेंद पर 24 रन की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन बनाए थे. 

सैमसन और जुरेल की पारी नाकाफी

जायसवाल और रियान पराग के रुप में शुरुआती 2 झटके लगने के बाद भी  आरआर ने संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल के तूफानी अर्धशतक के दम पर लड़ाई की लेकिन ये पर्याप्त नहीं थी. सैमसन 37 गेंद पर 66 और जुरेल 35 गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हिटमायर ने  23 गेंद में  42 रन और शुभमन दुबे ने 11 गेंद में 34 रन बनाकर मैच को करीब ले जाने की कोशिश की लेकिन ये प्रयास नाकाफी था. आरआर 20 ओवर में 6 विकेट पर 242 रन बना सकी और मैच 44 रन से हार गई. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ईशान किशन ने SRH के लिए खेली ऐसी पारी की रिलीज कर पछता रही होगी हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: 'मैं SRH के लिए बेस्ट प्रदर्शन करना चाहता हूं', Ishan Kishan ने शतक लगाकर क्यों कहा ऐसा

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'विराट कोहली से बड़ा चेज मास्टर कोई नहीं है', 'फैब 4' के इस दिग्गज ने विराट की दिल खोलकर तारीफ

IPL 2025 srh-vs-rr ipl ipl-news-in-hindi Jofra Archer IPL history
      
Advertisment