/newsnation/media/media_files/2025/03/23/TcdIHkCsKaLVGltNaG3j.jpg)
Ishan Kishan Reaction On His First IPL Century Photograph: (social media)
Ishan Kishan Reaction On His First IPL Century: आईपीएल 2025 का पहला शतक आ गया है और ये शतक सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन के बल्ले से आया है. ईशान ने 45 गेंदों पर अपने आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी बनाकर अपनी काबिलियत एक बार फिर साबित की. तो आइए आपको बताते हैं कि इस शतक को लगाने के बाद ईशान ने क्या-क्या कहा...
क्या बोले ईशान किशन?
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ईशान किशन ने शतक जड़ दिया. SRH के इस तूफानी बल्लेबाज ने शतक लगाने के बाद कप्तान और टीम मैनेजमेंट की सराहना की, जिन्होंने उन्हें फ्रीडम दी है.
ईशान ने अपने बयान में कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. मेरा पहला शतक काफी वक्त से आ रहा था, मैं पिछले सीजन ये चाहता था, लेकिन अब पहली सेंचुरी बनाकर बहुत खुश हूं. टीम ने मुझ पर भरोसा जताया है और मैं उनके लिए अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहता हूं. कैप्टन ने हमें काफी आजादी और आत्मविश्वास दिया है और टीम मैनेजमेंट को भी सलाम है.'
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙢𝙖𝙞𝙙𝙚𝙣 #TATAIPL 𝙘𝙚𝙣𝙩𝙪𝙧𝙮 𝙛𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜 🧡
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
A special first for Ishan Kishan as he brought up his 💯 off just 45 balls 🔥
Updates ▶️ https://t.co/ltVZAvInEG#SRHvRR | @SunRisers | @ishankishan51pic.twitter.com/8n92H58XbK
'जिस तरह से अभिषेक और हेड ने शुरुआत की, उसने डगआउट में बाकी के बल्लेबाजों को काफी आत्मविश्वास दिया. पिच अच्छी दिख रही थी और हम बस उन्हें प्रेशर में लाने की कोशिश कर रहे थे. हमें बॉल को निशाने पर रखना होगा, इसे आसान रखना होगा. राजस्थान के बॉलर बहुत अच्छे हैं लेकिन अगर हम सही एरिया और स्ट्रैटजी के अनुसार गेंदबाजी करते हैं, तो हमारे लिए अच्छा होगा.'
ईशान किशन बने SRH के लिए शतक लगाने वाले पहले भारतीय
ईशान किशन ने 45 गेंदों पर शतक लगाया, जो उनके आईपीएल करियर का पहला शतक भी है. वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शतक लगाने वाले 6वें बल्लेबाज बन गए हैं. लेकिन, खास बात ये है कि वह लिस्ट में शामिल एकमात्र भारतीय हैं, यानी वह IPL में SRH के लिए सेंचुरी बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
Ishan Kishan के IPL रिकॉर्ड
ईशान किशन के आईपीएल रिकॉर्ड्स की बात करें, तो उन्होंने 106 मैचों में 137.98 की स्ट्राइक रेट और 29.57 के औसत से 2750 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 16 अर्धशतक आए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: Ishan Kishan ने 45 गेंदों पर RR के खिलाफ लगाया अपना पहला आईपीएल शतक, फिर जमकर किया सेलिब्रेट