/newsnation/media/media_files/2025/03/23/ZS9TaJiKWA34k2lHmvIm.jpg)
Ishan Kishan Century against rajasthan royals during srh vs rr in ipl 2025
Ishan Kishan Century Against RR in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ईशान किशन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पहला शतक लगा दिया है. ये ईशान के आईपीएल करियर का पहला शतक होने के साथ-साथ IPL 2025 की भी पहली सेंचुरी है.
ईशान किशन ने लगाया अपना पहला IPL शतक
आईपीएल 2025 के शुरू होने के साथ ही रनों की बारिश भी शुरू हो गई है. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए ईशान किशन ने कमाल की बल्लेबाजी की और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 45 गेंदों पर शतक जड़ दिया है. ईशान ने अपनी पारी में 10 चौके और 6 छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 222 का रहा है. ये ईशान के आईपीएल करियर का भी पहला शतक रहा. इसी के साथ ईशान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज और ऑलओवर 6वें बल्लेबाज बन गए हैं.
Pocket Dynamo has arrived 🔥🔥
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 23, 2025
Ishan Kishan | #PlayWithFire | #SRHvRR | #TATAIPL2025pic.twitter.com/LYLnmUQ6Lz
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙢𝙖𝙞𝙙𝙚𝙣 #TATAIPL 𝙘𝙚𝙣𝙩𝙪𝙧𝙮 𝙛𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜 🧡
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
A special first for Ishan Kishan as he brought up his 💯 off just 45 balls 🔥
Updates ▶️ https://t.co/ltVZAvInEG#SRHvRR | @SunRisers | @ishankishan51pic.twitter.com/8n92H58XbK
SRH ने दिया 287 रनों का टारगेट
SRH vs RR के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली. पहले विकेट के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने 67 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 9 चौके लगाए. इसके बाद ईशान किशन ने शतक लगाकर महफिल ही लूट ली.
Innings Break!@SunRisers register the second-highest total in #TATAIPL history putting up 286/6 on the board 😮🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
Can #RR chase it down? 🤔#SRHvRRpic.twitter.com/WY8kN1EDEk
नितीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंद पर 30, हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंद पर 34 रन की तूफानी पारी खेलीं. इस तरह हैदराबाद की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 286 रन का स्कोर लगाया है. आपको बता दें, ये आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा टीम टोटल है. पिछले सीजन SRH ने ही 287 रन बनाकर इतिहास रचा था और अब उन्होंने 286 रन बनाए हैं.