/newsnation/media/media_files/2025/03/23/5fJhkArTP2pqgaWwzagm.jpg)
IPL 2025: किसी टीम के पास नहीं हैं ट्रेविस हेड का तोड़ (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर SRH को पहले बल्लेबाजी करना का न्योता दिया. SRH के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने उतरे. दोनों की बल्लेबाजी देख ऐसा लगा जैसे कि अभी भी वो पिछले सीजन यानी IPL 2024 में ही बल्लेबाजी कर रहे हैं. आईपीएल के पिछले सीजन की तरह ही इस सीजन भी अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पारी का दमदार आगाज किया.
IPL 2025 के पहले मैच में ही अभिषेक और हेड ने किया दमदार आगाज
IPL 2025 के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. SRH के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने आए. दोनों ने पिछले सीजन यानी IPL 2024 के अंदाज में ही पारी की शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों ने RR के गेंदबाजों की खूब पिटाई की. पहले विकेट के लिए अभिषेक और हेड के बीच 3.1 ओवर में ही 45 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर इसके बाद महेश थीक्षणा ने अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को पवेलियन भेजा. अभिषेक 11 गेंद पर 5 चौके की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए.
ट्रेविस हेड ने जड़ा शानदार अर्धशतक
इसके बाद ट्रेविस हेड ने ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ मिलकर सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को आगे बढ़ाया. ट्रेविस हेड (Travis Head) ने सिर्फ 21 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ दिया. इसके बाद हेड एक शानदार पारी खेल तुषार देशपांडे का शिकार बने. हेड ने 31 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. RR के खिलाफ इस पहले मैच में ही हेड ने जाहिर कर दिया है कि वो IPL 2025 में भी इसी अंदाज में बल्लेबाजी करेंगे.
Stamping his authority right away! 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025
Travis Head opens his #TATAIPL 2025 account with a scintillating half-century off just 21 deliveries 💥
Updates ▶ https://t.co/ltVZAvInEG#SRHvRR | @SunRiserspic.twitter.com/soKp9hxd1u
यह भी पढ़ें: IPL 2025: लियाम लिविंगस्टोन ही नहीं इस ऑलराउंडर की भी रहेगी RCB में अहम भूमिका, पहले मैच में ही दिखाया दम
यह भी पढ़ें: IPL 2025: सीएसके के खिलाफ मुंबई इंडियंस को इस खिलाड़ी की इंजरी करेगी परेशान, अहम मुकाबले से हो सकता है बाहर