/newsnation/media/media_files/2025/03/23/XhH1ti14qvEtjT45pqVI.jpg)
IPL 2025: ईशान किशन ने SRH के लिए खेली ऐसी पारी की रिलीज कर पछता रही होगी हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन के दूसरे ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर बना दिया. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट पर 286 रन बनाया. इस दौरान SRH के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार शतक लगाया. आईपीएल में ये उनका पहला शतक है.
ईशान किशन ने जड़ा SRH के लिए शतक
आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन को प्लेइंग 11 में मौका दिया. ईशान RR के खिलाफ इस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. इस दौरान उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों पर कोई रहम नहीं दिखाई. ईशान ने पहले 25 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद 45 गेंद पर शतक जड़ दिया. ईशान ने अगले 50 रन सिर्फ 20 गेंदों पर बनाया. ईशान किशन 47 गेंद पर 106 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए
IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने कर दिया था रिलीज
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मेगा ऑक्शन में ईशान को 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा और टीम का हिस्सा बनाया.
अब आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में ईशान किशन ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है उसे देख MI की टीम को थोड़ा पछतावा तो जरूर हो रहा होगा. वहीं इस पारी से Ishan Kishan ने अपना इरादा जाहिर कर दिए हैं कि वो इस सीजन SRH के लिए किस अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले हैं.
Pocket Dynamo has arrived 🔥🔥
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 23, 2025
Ishan Kishan | #PlayWithFire | #SRHvRR | #TATAIPL2025pic.twitter.com/LYLnmUQ6Lz
Vachharu Fire Tho 🔥
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 23, 2025
Travis Head | Ishan Kishan | #PlayWithFire | #SRHvRR | #TATAIPL2025pic.twitter.com/Yqk0Iva4R4
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैं SRH के लिए बेस्ट प्रदर्शन करना चाहता हूं', Ishan Kishan ने शतक लगाकर क्यों कहा ऐसा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'विराट कोहली से बड़ा चेज मास्टर कोई नहीं है', 'फैब 4' के इस दिग्गज ने विराट की दिल खोलकर तारीफ