IPL Records: आईपीएल के वो महारिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना लगभग है नामुमकिन!

IPL Records:आईपीएल (IPL) दुनिया की सबसे रोमांचक क्रिकेट लीग मे से एक है, जहां हर सीजन मे नए रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं। लेकिन कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी हैं, जिन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन लगता है। आइए जाने इन महा रिकार्ड के बारे मे .

author-image
Anurag Tiwari
New Update
top 9 unbreakable records in ipl history that are hard to break

IPL Records: आईपीएल के वो महारिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना लगभग है नामुमकिन! Photograph: (Social Media)

IPL Records:आईपीएल (IPL) के हर सीजन मे कुछ न कुछ खास रिकॉर्ड्स बनते और टुटते हैं. 2008 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के अब तक 17 सीजन पूरे हो चुके हैं.  इन 17 सीजन  में कई शानदार रिकॉर्ड बने हैं. और टुटे भी हैं. लेकिन कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे भी हैं जिन्हें तोड़ पाना किसी के लिए भी बहुत ही मुश्किल होगा. आइए जानते हैं ऐसे ही उन 10 आईपीएल रिकॉर्ड्स के बारे में, जिन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन है.

Advertisment

एक मैच में सबसे ज्यादा रन 

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच मे बना था. इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 469 रन बनाए थे. चेन्नई ने 246 रन और राजस्थान ने 223 रन बनाए थे. इस रिकॉर्ड को तोड़ना बहुत मुश्किल है क्योंकि दोनों टीमों का इतने रन बनाना आसान नहीं होता. अब देखना है की 2025 में कौन सी टींम इस रिकार्ड को तोड़ पाएगी

सबसे बड़ी साझेदारी

IPL 2016 में विराट कोहली और एबी डी विलियर्स ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 229 रन की साझेदारी साथ मे की थी. ये रिकॉर्ड आज तक कोई भी जोड़ी नहीं तोड़ पाई है.

एक ओवर में सबसे ज्यादा रन 

क्रिस गेल और रवीन्द्र जडेजा दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल के एक ओवर में 37 रन बना चुके हैं. जडेजा ने 2021 में हर्षल पटेल के खिलाफ और गेल ने 2011 में प्रशांत परमेश्वरन के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. एक ओवर में इतने रन बनाना किसी भी खिलाड़ूी के आसान नही होगा आइपीएल 2025 मे सभी टीमों के पास धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं इस सीजन मे इन धाकड़ बल्लेबाजों मे से कौन ये रिकार्ड तोड़ पाएगा.

 कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच 

महेंद्र सिंह धोनी के नाम आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच खेलने का महारिकॉर्ड है. धोनी ने कप्तानी से छोड़ने से पहले अब तक 226 मैचों में अपनी टीम की कप्तानी की है. इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान काम नही होगा.

 एक सीजन में सबसे ज्यादा रन (973 रन)

आईपीएल 2016 मे  विराट कोहली ने 16 मैचों में 973 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए थे. यह महारिकॉर्ड तोड़ना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल है .

सबसे ज्यादा लगातार जीत 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2014 आईपीएल सीजन में लगातार 9 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद 2015 में अपने ही पुराने रिकार्ड को तोड़ते हुए KKR की टीम ने 10 मैचों मे लगातार जीत का रिकॉर्ड भी बनाया  था. लगातार इतने मैच जीतना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा.  

 30 गेंदों में शतक (क्रिस गेल)

IPL 2013 में क्रिस गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में शतक बनाया था. ये रिकॉर्ड आज तक किसी और बल्लेबाज ने नही तोड़ा है. 

 सबसे ज्यादा मेडन ओवर

IPL 2020 में मोहम्मद सिराज ने 2 मेडन ओवर फेंके थे और 3 विकेट भी लिए थे. इस रिकार्ड को भी अभी तक किसी खिलाड़ी ने नही तोड़ा है .

एक पारी में सबसे ज्यादा रन (175 रन)

क्रिस गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 175 रन बनाए थे. ये आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है और इसे तोड़ना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल होगा.

इन रिकॉर्ड्स को देखकर यह साफ है कि आईपीएल में कुछ ऐसे भी रिकार्ड हैं जिन्हें तोड़ पाना बहुत ही कठिन है. 

ये भी पढ़ें-  Pat Cummins: रोहित शर्मा के साथ पैट कमिंस की कप्तानी भी गई, इस खिलाड़ी को मिली ऑस्ट्रेलिया की कमान

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: इन 3 विदेशी बल्लेबाजों का चलता है आईपीएल में सिक्का, लिस्ट में 7 शतक लगाने वाला भी शामिल

 

 

 

 

 

ipl news in hindi updates virat kohli ipl news ipl-news-in-hindi india ipl news hindi ipl news ipl records ipl-news ipl news updates IPL news in hindi hindi
      
Advertisment