/newsnation/media/media_files/2025/06/05/UI0zTHyxDupFmnDutS5Y.jpg)
top 5 run scorer in IPL 2025 sai sudharsan suryakumar yadav virat kohli shubman gill mitchell marsh Photograph: (Social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन खत्म हो चुका है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली खिताबी जीत दर्ज कर इतिहास रचा. जहां एक ओर इस सीजन कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता, तो वहीं कुछ खिलाड़ियों ने निराश भी किया. इस बार सबसे ज्यादा रन बनाकर एक अनकैप्ड युवा खिलाड़ी ने ऑरेन्ज कैप जीती. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 में सबसे अधिक रन बनाने का कारनामा किया.
मिचेल मार्श
इस लिस्ट में 5वें नंबर पर मिचेल मार्श का नाम है. मार्श ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने खेले गए 13 मुकाबलों में 163.71 की स्ट्राइक रेट और 48.23 के औशत से 627 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 56 चौके और 37 छक्के भी लगाए.
शुभमन गिल
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर शुभमन गिल का नाम आता है. गिल ने 155.87 की स्ट्राइक रेट और 50 के औसत से 650 रन बनाए हैं, जिसमें कप्तान गिल के बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले.
विराट कोहली
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरा नाम विराट कोहली का है. कोहली ने 144.71 की स्ट्राइक रेट और 54.75 के औसत से 657 रन बनाए हैं. कप्तान कोहली ने 8 अर्धशतक लगाए हैं.
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 16 मुकाबले खेले, जिसमें 167.91 की स्ट्राइक रेट और 65.18 के औसत से 717 रन बनाए हैं. सूर्या ने इस दौरान 5 अर्धशतक लगाए.
साई सुदर्शन
IPL 2025 में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड गुजरात टाइटंस के स्टार ओपनर साई सुदर्शन के नाम है. उन्हें इस कारनामे के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया. IPL 2025 में सुदर्शन ने 156.17 की स्ट्राइक रेट और 54.21 के औसत से 759 रन बनाए. सुदर्श ने एक शतक और 6 अर्धशतक लगाए.
ये भी पढ़ें:कौन है विराट कोहली-अनुष्का शर्मा का बॉडीगार्ड? उसकी सैलरी जानकर लगेगा आपको झटका
ये भी पढ़ें:'महाकुंभ में भी तो 50-60 लोग मरे थे', बेंगलुरु भगदड़ पर ये क्या बोल गए CM सिद्धारमैया
ये भी पढ़ें:IPL 2025: कौन है RCB का मालिक? विजय माल्या से तो सालों पहले ही टूट गया था रिश्ता