Shreyas Iyer Net Worth: श्रेयस अय्यर की नेट वर्थ जानकर लगेगा झटका, IPL के अलावा इन तरीकों से करते हैं मोटी कमाई

Shreyas Iyer Net Worth: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर की नेट वर्थ के बारे में जानते हैं कि वह कितनी और कहां-कहां से कमाई करते हैं.

Shreyas Iyer Net Worth: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर की नेट वर्थ के बारे में जानते हैं कि वह कितनी और कहां-कहां से कमाई करते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Shreyas Iyer net worth

Shreyas Iyer net worth Photograph: (Social media)

Shreyas Iyer Net Worth: आईपीएल 2025 में 11 साल बाद श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने फाइनल तक का सफर तय किया. भले ही उनकी टीम ट्रॉफी ना जीत पाई हो, लेकिन अय्यर की कप्तानी ने सभी का दिल जीता. अय्यर आईपीएल में 3 टीमों की कप्तानी कर चुके हैं और KKR को चैंपियन भी बनाया है. तो आइए आज हम आपको इस स्टार क्रिकेटर की नेटवर्थ और कमाई के जरियों के बारे में बताते हैं.

Advertisment

BCCI से मिलती है 3 करोड़ सैलरी

BCCI ने 2024-25 का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी किया, जिसमें श्रेयस अय्यर को ग्रेड-B में रखा गया. बीसीसीआई ग्रेड-B में शुमार प्लेयर्स को सालाना 3 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में देता है. इस सैलरी के अलावा अय्यर को प्रत्येक मैच की फीस, डोमेस्टिक मैच खेलने में मैस फीस और प्रदर्श के आधार पर रिवॉर्ड भी मिलते हैं.

IPL 2025 में मिली 26.75 करोड़ सैलरी

IPL 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26 करोड़ 75 लाख रुपये की बोली लगाकर खरीदा था. फ्रेंचाइजी ने अय्यर को इतनी बड़ी रकम दी, जिसके बाद वह अब आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे क्रिकेटर बन चुके हैं.

श्रेयस अय्यर एंडॉर्समेंट से करते हैं मोटी कमाई

मैदान पर गेंदबाजों की पिटाई करने वाले श्रेयस अय्यर मैदान के बाहर अपनी स्टाइलिश लाइफस्टाइल से फैंस का ध्यान हमेशा आकर्षित करते हैं. अय्यर विज्ञापनों द्वारा मोटी कमाई करते हैं. BoAt और मान्यवर से लेकर Dream11, CEAT, Google Pixel जैसी बड़ी ब्रांड्स को एंडॉर्स करते हैं.

मुंबई में है श्रेयस अय्यर का घर

क्रिकेट के मैदान पर धूम मचाने वाले श्रेयस अय्यर मुंबई में सीफेसिंग अपार्टमेंट में रहते हैं, जिसे उन्होंने 2020 में खरीदा. उन्होंने मुंबई के एलीट लोढ़ा वर्ल्ड टॉवर में एक शानदार 4BHK का अपार्टमेंट खरीदा. अय्यर के अपने इस 4BHK वाले लग्जरी फ्लैट को 11.85 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था. उनका ये घर 2618 वर्ग फीट में बना है.

Shreyas Iyer कार कलेक्शन

श्रेयस अय्यर के कार कलेक्शन में कुछ सबसे महंगी गाड़ियां शामिल हैं, जिनमें एक मर्सिडीज-बेंज G63 AMG (जिसकी कीमत 2.45 करोड़ रुपये), एक लेम्बोर्गिनी हुराकैन (जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये) और एक ऑडी S5 शामिल है.

Shreyas Iyer Net Worth

श्रेयस अय्यर की नेटवर्थ को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है. लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें, तो अय्यर की नेट वर्थ करीब 65 करोड़ रुपये आंकी जाती है.

ये भी पढ़ें: IPL Trophy में संस्कृत भाषा में लिखी है ये खास बात, जिसे कम ही लोगों ने किया है नोटिस, अर्थ जानना है जरूरी

ये भी पढ़ें: कौन है विराट कोहली-अनुष्का शर्मा का बॉडीगार्ड? उसकी सैलरी जानकर लगेगा आपको झटका

sports news in hindi cricket news in hindi shreyas-iyer आईपीएल indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 श्रेयस अय्यर Shreyas Iyer Net Worth
      
Advertisment