IPL 2025: कौन है RCB का मालिक? विजय माल्या से तो सालों पहले ही टूट गया था रिश्ता

Who is RCB Team Owner: 18 सालों का इंतजार खत्म कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी पहली ट्रॉफी जीती. इसके बाद से ही फैंस ये जानना चाहते हैं कि आरसीबी का ओनर कौन है?

Who is RCB Team Owner: 18 सालों का इंतजार खत्म कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी पहली ट्रॉफी जीती. इसके बाद से ही फैंस ये जानना चाहते हैं कि आरसीबी का ओनर कौन है?

author-image
Sonam Gupta
New Update
who is RCB team owner

who is RCB team owner Photograph: (Social media)

Who is RCB Team Owner:  18 सालों का इंतजार खत्म कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी पहली ट्रॉफी जीत ली है. बोल्ड आर्मी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी जीत दर्ज करके इतिहास रचा. इसके बाद विजय माल्या ने पोस्ट कर आरसीबी को जीत की बधाई दी. ये बात तो सभी जानते हैं कि विजय माल्या सालों पहले RCB के मालिक रहे हैं, लेकिन अब उसके मालिक नहीं हैं. ऐसे में अब सवाल उठता है कि मौजूदा समय में आखिर आरसीबी का मालिक कौन है? तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर आरसीबी किसकी टीम है और उसका ओनर कौन है.

Advertisment

कौन है RCB का मालिक? (Who is RCB Team Owner)

RCB का स्वामित्व यूनाइटेड स्पिरिट्स के पास है, जो ब्रिटिश स्पिरिट कंपनी डियाजियो की सहायक कंपनी है. आरसीबी की कुल नेटवर्थ इसी कंपनी के खाते में जाती है.कई लोगों को लगता है कि RCB के मालिक विजय माल्या हैं. लेकिन, आपको बता दें, 2008 में जब RCB फ्रैंचाइजी आई थी तब विजय माल्या ने ही उसे खरीदा था. दरअसल माल्या उस समय यूनाइटेड स्पीरिट्स नाम की कंपनी के चेयरमैन हुआ करते थे. लेकिन, अब यूनाइटेड स्पीरिट्स, UB ग्रुप की ही एक कंपनी है लेकिन विजय माल्या अब इसके चेयरमैन नहीं हैं.

RCB का मालिकाना हक यूनाइडेट स्प्रिट्स लिमिटेड नाम की कंपनी के पास है. यह एक शराब बनाने वाली बड़ी कंपनी है, जिसके मौजूदा चेयरमैन महेंद्र कुमार शर्मा हैं. इसलिए एक तरह से RCB के मालिक महेंद्र कुमार शर्मा ही हुए.

विजय माल्या ने दी थी बधाई

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जीतते ही विजय माल्या ने टीम को बधाई दी. इसके बाद सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया और इसी बीच विजय माल्या ने भी आरसीबी को बधाई दी. विजय माल्या ने 2 पोस्ट लिखे, जिसमें पहले में लिखा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आखिरकार 18 साल बाद आईपीएल चैंपियन बन गई है. 2025 का यह सीजन आरसीबी के लिए बेहद यादगार रहा. बेहतरीन कोचिंग और मजबूत सपोर्ट स्टाफ के साथ टीम ने संतुलित प्रदर्शन किया और बोल्ड गेम दिखाया. टीम को ढेर सारी बधाई!

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तान या मालिक, चैंपियन बनने के बाद किसके पास रहती है आईपीएल ट्रॉफी? सच जानकर चौंक जाएंगे आप

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi rcb-vs-pbks आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग rcb owner name Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment