IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे भी बड़े खिलाड़ी रहे है जिन्हे बहुत बड़ा नुकसान हुआ है. इन खिलाड़ियों की सैलरी इस बार बहुत कम हो गई है, जो पिछले सीजन के मुकाबले काफी कम है. आइए जानते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जिसे इस बार घाटा हुआ है.
ईशान किशन
ईशान किशन को पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के लिए 15.25 करोड़ रुपये मिल रहे थे , इस बार ईशान किशन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस बार के ऑक्शन मे ईशान को 4 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. अब देखने बाली बात ये होगी की ईशान किशन अपनी नई टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं.
समीर रिजवी
समीर रिजवी को पिछले आइपीएल के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा था, इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने समीर रिजवी को सिर्फ 95 लाख रुपये में खरीदा है ऐसे मे इस बार समीर रिजवी को 7.45 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.csk के लिए समीर रिजवी को ज्यादा मुकाबले खेलने को नही मिला था. ऐसे मे देखने बाली बात ये होगी की DC के लिए खेलने का मौका मिलने पर कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल की सैलरी में भी भारी गिरावट आई है. पिछले सीजन में ग्लेन मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन इस बार पंजाब किंग्स ने उन्हें सिर्फ 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह से ग्लेन मैक्सवेल को 6.8 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिससे RCB ने ऑक्शन के पहले रिलीज कर दिया था.
मिचेल मार्श
मिचेल मार्श को इस बार आईपीएल में घाटा हुआ है. पिछले सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए 6.5 करोड़ रुपये में खेले थे, लेकिन इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह उन्हें काफी नुकसान हुआ है.
सैम कुर्रन
सैम कुर्रन को इस बार सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. पिछले सीजन में उन्हें 18.50 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन इस बार CSk ने सैम कुर्रन को सिर्फ 2.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. इस तरह उन्हें 16.10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. सैम ने इंग्लैंड को 2022 में टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन कर नही कर पाए थे.
इन खिलाड़ियों के लिए यह नीलामी एक बड़ा झटका साबित हुई है, लेकिन उम्मीद है कि वे अपनी नई टीम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के लिए ये है RCB की बेस्ट प्लेइंग-11, फिनिशर की भूमिका निभाएगा 24 साल का बल्लेबाज
ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG के पास है सबसे तूफानी बैटिंग लाइअप, ये 6 खिलाड़ी करेंगे छक्के-चौकों की बारिश