Fastest 5000 Runs In IPL: आईपीएल 2025 में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला सिर्फ जीत-हार तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इस मैच में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बना. दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल ने नाबाद अर्धशतक जमाते हुए आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. राहुल ने ये आंकड़ा सिर्फ 130 पारियों में छूकर विराट कोहली, डेविड वॉर्नर और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया. आइए नजर डालते हैं उन टॉप 5 बल्लेबाजों पर, जिन्होंने सबसे कम पारियों में 5000 रन का आंकड़ा छुआ है.
1. केएल राहुल – 130 पारियां
केएल राहुल ने इस लिस्ट में सबसे पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने 130वीं पारी में यह मुकाम छूकर बाकी सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 42 गेंदों पर नाबाद 57 रन बनाए और इसी के साथ 5000 रन पूरे किए. राहुल की इस उपलब्धि ने उन्हें आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाला बल्लेबाज बना दिया.
2. डेविड वॉर्नर – 135 पारियां
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर ने 135 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे. एक समय वे सबसे तेज थे लेकिन अब राहुल ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. वॉर्नर ने आईपीएल में कई बार अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाई है.अपने आईपीएल करिअर मे डेविड वॅार्नर ने 184 मैच मे 6565 रन बनाए हैं.
3. विराट कोहली – 157 पारियां
भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 157 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे. कोहली अभी भी आईपीएल का हिस्सा हैं और लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. विराट कोहली ने अपने करिअर मे 8326 रन बनाए हैं.
4. एबी डिविलियर्स – 161 पारियां
‘मिस्टर 360’ के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स ने 161 पारियों में ये आंकड़ा पार किया था. एबी डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करिअर मे 184 मैच मे 5162 रन बनाए हैं. जिसमे 40 अर्धशतक और 3 शतक शामिल हैं.
5. शिखर धवन – 168 पारियां
आईपीएल से संन्यास ले चुके गब्बर यानी शिखर धवन ने 168 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे. वह लंबे समय तक आईपीएल में टॉप स्कोरर्स की लिस्ट में शामिल रहे और अपनी स्टाइलिश बैटिंग के लिए जाने जाते थे. शिखर धवन ने अपने करिअर मे 221 मैच मे 6768 रन बनाए हैं. अब धवन आईपीएल से रिटायरमेंट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने प्वॉइंट्स और चाहिए, खेलने हैं अब 6 मैच
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ट्रॉफी जीतना तो छोड़िए, प्लेऑफ की रेस से भी बाहर होने की कगार पर हैं ये 3 टीमें