IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. पिछले सीजन मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. टीम अंकतालिका में सबसे नीचे रही थी. इसलिए आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंंस पर सबसे ज्यादा नजर रहने वाली है और उससे भी ज्यादा फैंस की नजर टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन पर होगी.
हर गेंद को उड़ाने का अभ्यास
एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या सीजन को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं और जमकर अभ्यास कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में हार्दिक पांड्या बैटिंग का अभ्यास कर रहे हैं और हर गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो देखने के बाद आसानी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे इस सीजन में गेंदबाजों के लिए बड़ी मुसीबत बनने वाले हैं.
पहला मैच नहीं खेलेंगे
हार्दिक पांड्या ने 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभाली थी. पिछले सीजन टीम का प्रदर्शन साधारण रहा था और 3 मैचों में टीम निर्धारित समय पर 20 ओवर नहीं फेंक सकी थी. तब के नियम के अनुसार कप्तान पर एक मैच का बैन लगता था. इसलिए हार्दिक आईपीएल 2025 का मुंबई का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान होंगे. नए नियम के मुताबिक धीमी ओवर रेट की वजह से अब कप्तान पर बैन नहीं लगेगा बल्कि मैच की फीस काटी जाएगी.
पिछले मैच रहा निराशाजनक प्रदर्शन
मुबंई इंडियंस के साथ साथ हार्दिक का प्रदर्शन भी पिछले सीजन बेहद निराशाजनक रहा था. हार्दिक पिछले सीजन 14 मैच में 216 रन बना सके थे वहीं 11 विकेट उन्हें मिले थे. इस साल हार्दिक को अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करना होगा तभी एमआई अच्छा कर सकेगी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB के मेंटर दिनेश कार्तिक का KKR कैंप में जोरदार स्वागत, पुराने साथियों से मिलकर गदगद हुए DK, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- KKR vs RCB: IPL 2025 का पहला मैच जीतने की प्रबल दावेदार क्यों है KKR? ये हैं 3 अहम वजह
ये भी पढ़ें- IPL 2025: रजत को RCB की कप्तानी मिलते ही ऋतुराज गायकवाड़ ने किया था ये मैसेज, लिखी थी खास बात
ये भी पढ़ें- IPL 2025: उद्घाटन मुकाबले में KKR को RCB के इस बल्लेबाज को जल्द आउट करना होगा, नहीं तो कुछ ही ओवर में छीन लेगा मैच