/newsnation/media/media_files/2024/12/07/4Jj96DZf8BXok0WfsWOg.jpg)
Strongest RCB Playing 11: RCB की ऐसी खतरनाक Playing XI जिससे सभी टीमों को रहना होगा सावधान
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए कौन सी टीम किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी, इस पर चर्चाएं तेज हैं. इसी कड़ी में RCB के लिए एक ऐसी बेस्ट टीम चुनी है, जिससे सभी को रहना होगा सावधान.
Strongest RCB Playing 11: RCB की ऐसी खतरनाक Playing XI जिससे सभी टीमों को रहना होगा सावधान
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए टीमों की प्लेइंग 11 को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. ऐसे में हमने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की सबसे मजबूत टीम चुनी है. इस टीम को मजबूत बल्लेबाजी, पावरफुल फिनिशर और बेहतरीन गेंदबाजी जैसी हर अहम बात को ध्यान में रखकर बनाया गया है. आइए जानते हैं क्या है RCB की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
RCB की ओपनिंग जोड़ी के लिए विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल सबसे बेहतर साबित हो सकते हैं. कोहली के अनुभव और पडिक्कल के युवा जोश विपक्षी गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है. पडिक्कल ने 2020 में RCB के लिए डेब्यू किया था और ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था.
टीम के नंबर 3 पर रजत पाटीदार बल्लेबाजी करेंगे, जो टीम को स्टेबिलिटी देंगे. इसओके बाद लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड जैसे पावर हिटर हैं. ये दोनों बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने में माहिर हैं और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा सकते हैं. और फसे हुए मैच को जिताने का दमखम रखते हैं
जितेश शर्मा और क्रुणाल पांड्या पर आखिरी ओवरों में बड़े शॉट लगाने की जिम्मेदारी होगी. जितेश एक बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं, जबकि क्रुणाल अपने ऑलराउंड खेल से टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं.
गेंदबाजी विभाग में जोश हेजलवुड को लीडर चुना गया है. उनके साथ अनुभवी भुवनेश्वर कुमार होंगे, जो पावरप्ले में स्विंग गेंदबाजी से रन रोकने में माहिर हैं. यश दयाल एक युवा तेज गेंदबाज हैं और अच्छी फॉर्म में हैं. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी सुयश शर्मा को दी गई है.
इस टीम में अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा बैलेंस नजर आ रहा है. यह प्लेइंग 11 आरसीबी को आईपीएल 2025 में मजबूत दावेदार बना सकती है. RCB को ट्रॉफी के सूखे को पूरा कर सकता है.
यह भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: भारत को लग सकता है बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल?
यह भी पढ़ें: ENG vs NZ: 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार बना ये महारिकॉर्ड, इंग्लैंड ने किया कारनामा