/newsnation/media/media_files/2025/05/16/a6TmkVFm4Xen6zOsMaW8.jpg)
IPL 2025: इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 से अपना नाम लिया वापस, भारत-पाकिस्तान तनाव है वजह Photograph: (X)
IPL 2025: पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 को स्थगित कर दिया. जिसके बाद टूर्नामेंट में खेल रहे कई विदेशी खिलाड़ी अपने वतन लौट गए. उस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का भी नाम शामिल है. दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी ने दुबारा भारत लौटने से इंकार कर दिया है. यानि स्टार्क आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी साझा की.
स्टार्क आईपीएल 2025 से बाहर
मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस लेने का मन बना लिया है. उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इसकी सूचना दी. जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए इसे साझा किया. 8 मई को धर्मशाला में हुए मैच का स्टार्क हिस्सा थे. जहां ब्लैकआउट के चलते मुकाबले को रोक दिया गया था. अगले ही दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन को करीब दस दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'उन्होंने मेरा काम आसान कर दिया', RCB का कैप्टन बनने के बाद क्या बदला, रजत पाटीदार ने खुलकर बताया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कही ये बात
पिछले कुछ समय से मीडिया में लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि आईपीएल 2025 के बचे हुए मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के अधिकतर खिलाड़ी भारत नहीं आएंगे. अब उस कड़ी में मिचेल स्टार्क ने ये बड़ा कदम उठाया है. 35 वर्षीय पेसर इस सीजन एक भी मुकाबला नहीं खेलेंगे. इससे दिल्ली कैपिटल्स को करारा झटका लगा है. मिचेल स्टार्क को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा,
'टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में वापसी न करने का फैसला किया है.'
यहां देखें ऑफिशियल पोस्ट
Mitch Starc has decided against returning to the IPL after the tournament's postponement: https://t.co/5p3zdSkD4Epic.twitter.com/cp6VPn7eVJ
— cricket.com.au (@cricketcomau) May 16, 2025
ये भी पढ़ें: IPL 2025: केकेआर के खिलाफ आरसीबी को रहना होगा सतर्क, चिन्नास्वामी में पिछले 5 मैचों से कोलकाता है अपराजित