IPL 2025: 'उन्होंने मेरा काम आसान कर दिया', RCB का कैप्टन बनने के बाद क्या बदला, रजत पाटीदार ने खुलकर बताया

IPL 2025: आईपीएल 2025 में आरसीबी ने टीम की कमान रजत पाटीदार के हाथों में सौंपी. हाल ही में इस खिलाड़ी ने बताया कप्तान बनने के बाद क्या कुछ बदला.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में आरसीबी ने टीम की कमान रजत पाटीदार के हाथों में सौंपी. हाल ही में इस खिलाड़ी ने बताया कप्तान बनने के बाद क्या कुछ बदला.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rajat Patidar reveals what changed after becoming the captain of RCB in a recent interview

IPL 2025: 'उन्होंने मेरा काम आसान कर दिया', RCB का कैप्टन बनने के बाद क्या बदला, रजत पाटीदार ने खुलकर बताया Photograph: (X)

IPL 2025: रजत पाटीदार ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है. उनके नेतृत्व में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन किया है. यह टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के काफी करीब पहुंच गई है.

Advertisment

जहां से एक जीत और अंतिम-4 में उनकी जगह पक्की हो जाएगी. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोशल मीडिया पर पाटीदार का एक खास इंटरव्यू जारी किया. इसमें 31 वर्षीय खिलाड़ी कैप्टेंसी के अपने अनुभव को साझा करते हुए नजर आए. 

रजत पाटीदार का इंटरव्यू वायरल

शुक्रवार 16 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया. इसमें मशहूर एंकर व टीवी प्रेजेंटर मयंती लैंगर आरसीबी के कैप्टन रजत पाटीदार का इंटरव्यू ले रही हैं. इस दौरान मयंती ने पाटीदार से पूछा कि इस बड़ी फ्रेंचाइजी का कैप्टन बनने के बाद उनके लिए क्या बदला? जिसके जवाब में रजत पाटीदार ने बताया कि उन्हें टीम के सपोर्ट स्टाफ, कोच, मेंटर आदि से काफी सहयोग मिला. जिसके चलते उनका काम थोड़ा आसान हो गया. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: केकेआर के खिलाफ आरसीबी को रहना होगा सतर्क, चिन्नास्वामी में पिछले 5 मैचों से कोलकाता है अपराजित

आरसीबी के कप्तान ने कही ये बात

"काफी कुछ बदल गया है. ये मेरे स्वभाव के बिल्कुल विपरीत है. मैं अपने आप को बहुत लकी मानता हूं कि मेरे पास आरसीबी जैसा टीम मैनेजमेंट है. अगर मैं सच कहूं तो कोच, सपोर्ट स्टाफ, एंडी, मो, डीके भाई, मालो ने मेरा काम आधा आसान कर दिया. क्योंकि ये लोग बाहरी चीजों का ध्यान रखते हैं. मुझे बस मैदान पर होने वाली चीजों का ध्यान रखना होता है. मुझे ऐसा लगता है कि आरसीबी मैनेजमेंट से मुझे काफी सपोर्ट मिलता है."

प्लेऑफ के बेहद करीब है ये टीम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने के बेहद करीब है. फिलहाल यह टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम के 11 मैचों में 8 जीत व तीन हार समेत कुल 16 अंक हैं. तीन में से एक मैच जीतने पर आरसीबी अंतिम-4 में अधिकारिक रूप से क्वालीफाई कर जाएगी. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स में बड़ा बदलाव, आईपीएल 2025 के बीच इस घातक पेसर की एंट्री, RCB के लिए खेल चुका है

IPL 2025 rcb-vs-kkr ipl rcb indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग Rajat Patidar
      
Advertisment