IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में टीमों में बदलाव जारी है. कई सारे खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं. उसी कड़ी में पंजाब किंग्स को भी बीते दिन करारा झटका लगा. उनके खतरनाक तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन इंजरी के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए. पंजाब ने उनकी जगह न्यूजीलैंड के ही एक अन्य घातक पेसर को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है. ये लंबे कद के गेंदबाज पहले आरसीबी के लिए खेल चुके हैं.
लॉकी फर्ग्यूसन हुए बाहर
आईपीएल 2025 के बीच पंजाब किंग्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई. राइट आर्म फास्ट बॉलर लॉकी फर्ग्यूसन इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण से बाहर हो गए. उन्हें 12 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट आई थी. उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था. इस वजह से वह टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मैचों से बाहर हो गए. फर्ग्यूसन ने इस सीजन पंजाब के लिए कुल चार मुकाबले खेल. जिसमें उन्होंने 5 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: भारत के होनहार तेज गेंदबाज की कहानी, तीन सीजन में केवल 6 ही मैच खेल सका, मयंक यादव फिर आईपीएल से बाहर
इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस
पंजाब किंग्स ने लॉकी फर्ग्यूसन के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड के ही काइल जैमीसन को बचे हुए मैचों के लिए साइन किया है. 6.8 फीट लंबे पेसर अब टीम में फर्ग्यूसन की जगह लेंगे. 30 वर्षीय क्रिकेटर इससे पहले भी इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने 2021 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का प्रतिनिधित्व किया था. तब जैमीसन ने नौ मैचों में 9 विकेट हासिल किए थे.
प्लेऑफ में जाने के करीब पंजाब
श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम प्लेऑफ में पहुंचने के काफी करीब है. इस टीम ने अब तक 11 मैच खेले हैं. जिसमें से 7 में उन्हें जीत मिली. वहीं बाकी 4 मैचों में पंजाब को शिकस्त का सामना करना पड़ा. उनके कुल 15 अंक हैं. पॉइंट्स टेबल में PBKS इस समय तीसरे पायदान पर मौजूद है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 10 साल बाद RCB के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका, चिन्नास्वामी में दिखाना होगा दम