IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है. यह टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रही है. वहीं अब टीम का एक धुरंधर क्रिकेटर इंजरी की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गया है.
दरअसल हम रफ्तार के सौदागर मयंक यादव की बात कर रहे हैं. राइट आर्म फास्ट बॉलर इस सीजन के बचे हुए मैचों में शिरकत नहीं कर सकेंगे. लखनऊ ने उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है.
मयंक यादव हुए बाहर
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. जिसके चलते वह आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं. मयंक टूर्नामेंट के शुरुआती कई मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं थे. उन्होंने इस सीजन केवल दो ही मैच खेले. दो मैचों में इस तेज गेंदबाज ने 2 विकेट हासिल किए. बता दें कि इस फ्रेंचाइजी ने पिछले साल मेगा ऑक्शन के दौरान 22 वर्षीय पेसर को रिटेन किया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 10 साल बाद RCB के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका, चिन्नास्वामी में दिखाना होगा दम
तीन सीजन में 6 मैच खेले
2023 आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक यादव को 20 लाख रुपये में खरीदा था. हालांकि युवा खिलाड़ी चोट के चलते टूर्नामेंट का एक भी मैच नहीं खेल सके थे. अगले सीजन में मयंक 4 मैच खेलकर 2024 आईपीएल से बाहर हो गए.
इसी सीजन उन्होंने 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक तहलका मचा दिया था. जिसके बाद दिल्ली के क्रिकेटर को भारत की ओर से डेब्यू का मौका मिला. मयंक यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग में 6 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं.
इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक यादव के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. न्यूजीलैंड के विलियम ओरूर्की टीम में उनकी जगह लेंगे. LSG ने 3 करोड़ की कीमत पर उन्हें खरीदा. लंबे कद के तेज गेंदबाज पहली बार आईपीएल में खेलेंगे. उन्होंने अब तक 10 टेस्ट, 17 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 36, वनडे में 22 व टी20 में 5 विकेट दर्ज है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस में स्टार ओपनर की हो सकती है एंट्री, विल जैक्स को करेगा रिप्लेस