IPL 2025: केकेआर के खिलाफ आरसीबी को रहना होगा सतर्क, चिन्नास्वामी में पिछले 5 मैचों से कोलकाता है अपराजित

IPL 2025: आरसीबी आईपीएल 2025 में अपना अगला मुकाबला केकेआर के विरुद्ध खेलेगी. इस मैच में हालांकि उन्हें कोलकाता की टीम से सतर्क रहने की जरूरत रहेगी.

IPL 2025: आरसीबी आईपीएल 2025 में अपना अगला मुकाबला केकेआर के विरुद्ध खेलेगी. इस मैच में हालांकि उन्हें कोलकाता की टीम से सतर्क रहने की जरूरत रहेगी.

author-image
Raj Kiran
New Update
RCB will have to be cautious against KKR Kolkata is undefeated in last 5 matches at Chinnaswamy

IPL 2025: केकेआर के खिलाफ आरसीबी को रहना होगा सतर्क, चिन्नास्वामी में पिछले 5 मैचों से कोलकाता है अपराजित Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 अब एक छोटे से ब्रेक के बाद दुबारा शुरू हो रहा है. 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर कोलकाता नाईट राइडर्स से होगी. प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिहाज से आरसीबी के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है. ऐसे में वह हर हाल में अपने होम ग्राउंड पर होने वाले मैच को जीतना चाहेगी. हालांकि ये काम इतना आसान नहीं होगा. चिन्नास्वामी में कोलकाता का हालिया रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. 

Advertisment

केकेआर के खिलाफ RCB को खतरा

केकेआर और आरसीबी आईपीएल 2025 के तहत 17 मई को आमने-सामने उतरेगी. बैंगलोर में स्थित चिन्नास्वामी स्टेडियम इस बड़े मुकाबले की मेजबानी करेगा. RCB को इस सीजन अपने घर में लगातार तीन मैचों में करारी शिकस्त मिली थी. इसके अलावा इस मैदान पर पिछले पांच मैचों में कोलकाता नाईट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 दफा शिकस्त दी है. आरसीबी ने चिन्नास्वामी में केकेआर को आखिरी बार 2015 में हराया था. ऐसे में मेजबान टीम के ऊपर मनोवैज्ञानिक दबाव रहने वाला है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स में बड़ा बदलाव, आईपीएल 2025 के बीच इस घातक पेसर की एंट्री, RCB के लिए खेल चुका है

इन खिलाड़ियों से रहेंगी उम्मीदें

बेंगलुरु की टीम को कोलकाता के खिलाफ मैच में अपने कुछ खास खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. सूची में पहला नाम स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का है. 36 वर्षीय ओपनर अब तक 11 मैचों की इतनी ही पारियों में कुल 505 रन ठोक चुके हैं.

जिसमें 7 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. विराट के अलावा कप्तान रजत पाटीदार पर भी सबकी नजरें रहेंगी. पिछले कुछ मैचों से उनका बल्ला खामोश रहा है. ऐसे में केकेआर के विरुद्ध लय में आने के लिए वह बेकरार होंगे. इसके अलावा गेंदबाजी में लुंगी नगिदी से आरसीबी को अच्छी परफॉर्मेंस की आस रहेगी.

अंक तालिका में बेंगलुरु नंबर-2 पर

आईपीएल 2025 के प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस समय दूसरे पायदान पर मौजूद है. उन्होंने इस सीजन कुल 11 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 8 में उन्हें जीत मिली है. बाकी तीन में उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम के फिलहाल 16 अंक हैं. आरसीबी को इस सीजन 3 लीग मैच खेलने हैं. जिसमें से एक मुकाबला जीतने पर अंतिम-4 में उनका स्थान पूरी तरह पक्का हो जाएगा.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: भारत के होनहार तेज गेंदबाज की कहानी, तीन सीजन में केवल 6 ही मैच खेल सका, मयंक यादव फिर आईपीएल से बाहर

IPL 2025 rcb-vs-kkr ipl kkr rcb indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment