IPL 2025: आईपीएल में इन खिलाड़ियों ने की है सबसे ज्यादा चौकों की बरसात, जानें कौन है नंबर 1

IPL 2025: आईपीएल में छक्के और चौके लगाना बल्लेबाज की क्लास और स्किल को दिखाता है. आइए जानते हैं IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले 5 खिलाड़ियों के बारे में.

IPL 2025: आईपीएल में छक्के और चौके लगाना बल्लेबाज की क्लास और स्किल को दिखाता है. आइए जानते हैं IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले 5 खिलाड़ियों के बारे में.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
These players have hit the most number of fours in IPL know who is number one

IPL 2025: आईपीएल में इन खिलाड़ियों ने की है सबसे ज्यादा चौकों की बरसात, जानें कौन है नंबर 1 Photograph: (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल क्रिकेट का वो मंच है जहां हर साल बल्लेबाजों का जलवा देखने को मिलता है. टी20 फॉर्मेट को छक्के और चौकों के लिए जाना जाता है. इस फॉर्मेट में चौके और छक्के बल्लेबाज के स्किल्स, टाइमिंग और क्लास को दिखाते हैं. IPL में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से चौकों और छक्कों की बरसात की है. आइए बात करते हैं आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में. इनमें से कुछ खिलाड़ी अब रिटायर हो चुके हैं, लेकिन उनके रिकॉर्ड अभी भी बरकरार हैं.1. शिखर धवन 

Advertisment

शिखर धवन का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. उन्होंने 222 मैच खेले और 6769 रन बनाए, जिसमें 768 चौके शामिल हैं. उनकीConsistency और शानदार बल्लेबाजी उन्हें इस लिस्ट में टॉप पर रखती है. हाल ही में धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है, लेकिन उनकी बल्लेबाजी को फैंस हमेशा याद करेंगे.

2. विराट कोहली 

विराट कोहली, जो RCB के कप्तान भी रह चुके हैं, IPL के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने 252 मैचों में 8004 रन बनाए और 705 चौके जड़े हैं.  विराट ने हर सीजन में अपने खेल से फैंस का दिल जीता है. हालंकी  विराट अभी तक टीम को ट्राफी नही दिला पाए हैं.

3. डेविड वॉर्नर 

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर IPL में भी छाए रहे. उन्होंने 184 मैचों में 6565 रन बनाए और 663 चौके लगाए. उनका औसत 40.52 रहा, जो उनकीConsistency को दिखाता है. वॉर्नर ने हमेशा अपने खेल से दर्शकों को एंटरटेन किया है. आइपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन मे किसी ने अपने टीम मे शामिल नहीं किया.

4. रोहित शर्मा 

मुंबई इंडियंस के को 5 बार चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा ने भी अपनी बल्लेबाजी से IPL खूब छक्के और चौकों की लगाए हैं. रोहित शर्मा ने 257 मैचों में 6628 रन बनाए और 599 चौके लगाए हैं. . रोहित शर्मा की बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों ही फैंस को खूब पसंद आई.

5. सुरेश रैना 

मिस्टर IPL कहे जाने वाले सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स को ट्राफी दिलाने के लिए कई यादगार पारियां खेलीं. उन्होंने 205 मैचों में 5528 रन बनाए और 506 चौके जड़े है. 

IPL में चौके लगाना सिर्फ रन बनाना नहीं है, बल्कि ये बल्लेबाज की क्लास और तकनीक का भी सबूत है. शिखर धवन, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा और सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने ipl मे जमकर छक्के और चौकों की बरसात की है.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Reddy: 'मैं झुकेगा नहींं', नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया की पिटाई कर किया पुष्पा स्टाइल सेलिब्रेशन

ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल शतक से चूककर भी रच गए इतिहास, तोड़ा सचिन का महारिकॉर्ड

 

 

 

IPL 2025 ipl-news latest IPL news hindi ipl news IPL NEWS HINDI latest ipl news in hindi ipl news in hindi updates india ipl news ipl news trending most fours in IPL
      
Advertisment