Nitish Kumar Reddy: 'मैं झुकेगा नहींं', नितीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया की पिटाई कर किया पुष्पा स्टाइल सेलिब्रेशन

Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में नितीश कुमार रेड्डी ने फिफ्टी लगाई है. इसके बाद उनका सेलिब्रेशन चर्चा में आ गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Nitish Kumar Reddy 50

Nitish Kumar Reddy 50

Nitish Kumar Reddy: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में भारतीय टीम पिछड़ती ही जा रही थी, लेकिन तीसरे दिन 21 साल के नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से भारत की वापसी कराई. उन्होंने चौके-छक्के लगाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिफ्टी लगाई. इसके बाद उन्होंने जो सेलिब्रेशन किया, वो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Advertisment

Nitish Kumar Reddy का सेलिब्रेशन

नीतीश कुमार रेड्डी ने आखिरकार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लगातार 4 चौके लगाने के बाद अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. इस उपलब्धि को हासिल करने के बाद रेड्डी ने पुष्पा राज के स्टाइल में उसे सेलिब्रेट किया जिस पर कमेंट्री में सुनील गावस्कर ने भी प्रतिक्रिया दी. "पुष्पा झुकेगा नहीं साला" लाइन फिल्म पुष्पा: द राइज का एक डायलॉग है. रेड्डी के इस सेलिब्रेशन को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

सुंदर और नीतीश क्रीज पर डटे

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. टीम के बड़े बड़े खिलाड़ी सस्ते में आउट हो गए. रोहित शर्मा 3 रन विराट कोहली 36 ऋषभ पंत 28 रन बनाकर ही चलते बने. लेकिन, आखिर में रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद तो टीम इंडिया पर फॉलोऑन खेलने का खतरा मंडराने लगा था.

लेकिन, फिर Nitish Kumar Reddy और वॉशिंगटन सुंदर ने मिलकर भारत को इस मुश्किल से बाहर निकाला. नितीश ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी पूरी कर ली है और वह यहां रुके नहीं और रन बनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. (खबर लिखे जाने तक) नितीश और सुंदर के बीच अच्छी पार्टनरशिप बन गई है. जहां नीतीश 62 और सुंदर 33 रन के स्कोर पर नाबाद हैं.

नीतीश बल्ले से दिखा रहे दम

Nitish Kumar Reddy इस मैच की पहली पारी में गेंद के साथ कुछ खास नहीं कर सके थे. उन्होंने 7 ओवर बॉलिंग की थी, जिसमें 21 रन दिए थे, लेकिन विकेट नहीं निकाल पाए थे.  मगर, उन्होंने बल्ले से वो कर दिया, जो इस मैच में बड़े-बड़े बल्लेबाज भी नहीं कर पाए. आपको बता दें, अपनी नाबाद पारी के दौरान एक सिक्स लगाने के साथ ही नीतीश बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल शतक से चूककर भी रच गए इतिहास, तोड़ा सचिन का महारिकॉर्ड

Nitish Kumar Reddy cricket news in hindi sports news in hindi नितीश रेड्डी india vs australia नीतीश कुमार रेड्डी भारत-ऑस्ट्रेलिया
      
Advertisment