IPL 2025: साल 2025 क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं होगा. सबसे पहले फरवरी के महीने में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी और उसके कुछ दिन बाद मार्च में आईपीएल शुरू हो जाएगा. इस बार भी दस टीमें हिस्सा लेंगी, लेकिन खास बात यह है कि कई टीमें नए कप्तानों के साथ खेलेंगी. आइए जानते हैं कि इस बार कौन सी टीमें नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेंगी.
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स हमेशा अपने कप्तान को बदलने के लिए चर्चा में रहती है. इस बार टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था. इस बार मेगा ऑक्शन में टीम ने नए चेहरों पर दांव लगाया है और उन्हें टीम में शामिल किया है. सबसे ज्यादा उम्मीदें श्रेयस अय्यर से हैं. अय्यर ने पिछले साल केकेआर को चैंपियन बनाया था और अगर उन्हें पंजाब की कप्तानी मिलती है तो फैंस को पहली बार खिताब जीतने की उम्मीद होगी. इस बार की नीलामी में टीम ने श्रेयस अय्यर को सबसे ज्यादा पैसे देकर टीम में शामिल किया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स
पिछली बार के चैम्पियन केकेआर को इस बार नया कप्तान बनाना पड़ेगा, क्योंकि श्रेयस अय्यर अब टीम में नहीं हैं. टीम के पास अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर और क्विंटन डी कॉक जैसे अच्छे ऑप्शन हैं. हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों को प्राथमिकता मिल सकती है, और रहाणे या वेंकटेश में से किसी एक को कप्तान बनाया जा सकता है.
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार केएल राहुल और फाफ डु प्लेसिस जैसे बड़े नाम टीम में शामिल किए हैं. ऋषभ पंत अब टीम का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को मिलने की उम्मीद है. राहुल का रिकॉर्ड अच्छा है, और टीम को उनसे काफी भरोसा है. राहुल ने पहले भी कप्तानी की है.
लखनऊ सुपर जायंट्स
ऋषभ पंत ने दिल्ली छोड़कर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मे शामिल हो गए है. टीम के मालिक ने पंत पर बड़ी बोली लगाई, टीम ने पंत को 27 करोड़ खर्च कर के अपनी टीम का हिस्सा बनया है. जिससे यह साफ है कि उन्हें कप्तानी भी सौंपी जा सकती है. पंत के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है, और वह टीम को इस बार ट्रॅाफी जिता सकते हैं.
दोस्तों, इस बार आईपीएल में कुछ टीमें नए कप्तानों के साथ खेलेंगी, जिससे टूर्नामेंट का मजा दोगुना हो जाएगा. पंजाब, केकेआर, दिल्ली और लखनऊ जैसी टीमें अपने नए लीडर्स के साथ क्या कमाल करती हैं, ये देखने लायक होगा.
यह भी पढ़ें: Team India जिसे समझ रही तेज गेंदबाज वो ऑलराउंडर बनने की कर रहा तैयारी, चैंपियंस ट्रॉफी में निभा सकता है अहम भूमिका
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तान हार्दिक पांड्या पहले मैच में होंगे बैन, ये 2 खिलाड़ी संभाल सकते हैं मुंबई इंडियंस की कमान