/newsnation/media/media_files/2025/01/08/pA7OwCV9oErPpoxjN5db.jpg)
Team India जिसे समझ रही तेज गेंदबाज वो ऑलराउंडर बनने की कर रहा तैयारी (Social Media)
Team India: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस वक्त मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. इंजरी से रिकवर हो चुके शमी इस वक्त घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. हालांकि टीम इंडिया में उनकी एंट्री होनी बाकी है. घरलेू टूर्नामेंट में शमी सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी धमाल मचा रहे हैं. भारतीय तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो बल्लेबाजी में कमाल करते हुए नजर आ रहे हैं.
बल्ले से धमाल मचा रहे हैं मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बंगाल के लिए खेल रहे हैं. मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शमी ने सिर्फ एक विकेट चटकाया, लेकिन बल्ले से उन्होंने कमाल की पारी खेली. 50 ओवर के फॉर्मेट वाले मुकाबले में शमी ने नंबर-8 पर बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का निकला.
इससे पहले टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी मोहम्मद शमी बंगाल के लिए खेले थे, लेकिन इसके बाद भी उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं भेजा गया. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच गेंदबाज की फिटनेस पर एक अपडेट जारी करते हुए बताया था कि उनके घुटने में अभी कुछ दिक्कत है. इसके चलते शमी ने विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती कुछ मैच मिस किए थे, लेकिन शमी अब पूरी तरह से फिट हैं. गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से शमी टीम इंडिया से बाहर हैं, लेकिन जल्द ही उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है.
From delivering wickets to delivering boundaries! jaw-dropping knock.#Shami#MdShami#MdShami11pic.twitter.com/NgbZcsBXgF
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) January 8, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: कप्तान हार्दिक पांड्या पहले मैच में होंगे बैन, ये 2 खिलाड़ी संभाल सकते हैं मुंबई इंडियंस की कमान
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से पहले PCB ने बदले वेन्यू, समय पर लाहौर-कराची स्टेडियम के रिनोवेशन की चिंता को किया दूर