Champions Trophy 2025 से पहले PCB ने बदले वेन्यू, समय पर लाहौर-कराची स्टेडियम के रिनोवेशन की चिंता को किया दूर

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका औप न्यूजीलैंड के बीच होने वाली ट्राई सीरीज के लिए PCB ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल ट्राई सीरीज के वेन्यू को बदल दिया गया है.

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका औप न्यूजीलैंड के बीच होने वाली ट्राई सीरीज के लिए PCB ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल ट्राई सीरीज के वेन्यू को बदल दिया गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Champions Trophy 2025 '

Champions Trophy 2025 से पहले PCB ने बदले वेन्यू (Social Media)

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज खेलनी है. दरअसल टूर्नामेंट में तैयारियों के लिहाज से ये सीरीज खेली जाएगी. 8 फरवरी से 4 मैचों की ये ट्राई सीरीज मुल्तान के मैदान पर खेली जानी थी, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल PCB ने ट्राई सीरीज के वेन्यू को ट्रांसफर कर दिया है. 

Advertisment

कराची और लाहौर में होंगे ट्राई सीरीज के मैच

पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का ट्राई सीरीज के मुकाबले अब लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. PCB ने प्रेस रिलीज कर इस बात की जानकारी दी कि गद्दाफी स्टेडियम और नेशनल बैंक स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारियों को देखते हुए ऐसा फैसला लिया गया. बता दें कि लाहौर और कराची के दोनों स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले होने हैं, जिसकी वजह से दोनों स्टेडियम नवीनीकरण हो रहा है. PCB लाहौर और कराची में इंटरनेशनल मैच करवाकर ये बताना चाहता है कि स्टेडियम लगभग पूरी तरह से तैयार हैं. पाकिस्तानी टीम को इस महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जो मुल्तान में ही आयोजित होंगे.

पाकिस्तान के 3 स्टेडियम का हो रहा नवीनीकरण

बता दें कि लगभग तीन दशक बाद पाकिस्तान आईसीसी के किसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कराची, लाहौर और रावलपिंडी स्टेडियम में नवीनीकरण का कार्य हो रहा है. स्टेडियम में मॉडर्न तरीके की फ्लड लाइट और नए स्क्रीन स्टैंड लगाए जा रहे हैं. गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल समेत कुच 4 मैच खेले जाने हैं. वहीं लाहौर के स्टेडियम में दर्शक क्षमता 35,000 तक बढ़ा दी गई है. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 से पहले SRH के खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, ODI वर्ल्ड कप में जड़ चुका है दोहरा शतक

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: रोहित और कोहली पर भारी गब्बर, IPL 2025 में भी दोनों नहीं तोड़ पाएंगे शिखर धवन का ये रिकॉर्ड

cricket news in hindi PAKISTAN CRICKET TEAM Champions Trophy 2025 Pakistan Cricket Board ICC Champions Trophy 2025 PCB
      
Advertisment