IPL 2025: आईपीएल में मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खेल चुके न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी मार्टिन गप्टिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने 14 साल के अपने क्रिकेट करियर में न्यूजीलैंज के लिए कई अहम पारियां खेली और जीत दिलाई. वह भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहे हों, लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. हालांकि मार्टिन गुप्टिल अब आईपीएल में नहीं खेलते हैं. उन्होंने साल 2019 में आखिरी बार आईपीएल SRH के लिए खेला था.
मार्टिन गप्टिल ने संन्यास पर कही ये बातें
न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मार्टिन गप्टिल ने अपने संन्यास पर कहा कि एक छोटे बच्चे के रूप में न्यूजीलैंड के लिए खेलना हमेशा मेरा सपना था और मैं अपने देश के लिए 367 मैच खेलकर भाग्यशाली और गौरवान्वित महसूस करता हूं. मैं टीम के साथ बनाई गई यादों को हमेशा संजोकर रखूंगा. मैं अपने टीम के साथियों और कोचिंग स्टाफ को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं, विशेष रूप से मार्क ओ'डोनेल को, जिन्होंने अंडर 19 स्तर से मुझे ट्रेनिंग दी और मेरे करियर में लगातार सपोर्ट करते रहे.
उन्होंने आगे कहा, मैच अपने मैनेजर लीन मैकगोल्ड्रिक को भी धन्यवाद देता हूं. मेरी पत्नी लौरा और हमारे बच्चों हार्ले और टेडी को भी थैंक्स. ये सभी खेल में आने वाले उतार-चढ़ाव में मेरे सपोर्टर रहे और हमेशा मेरे साथ बने रहे. मैं इनका सदैव आभारी रहूंगा. इसके अलावा गप्टिल ने फैंस को भी धन्यवाद दिया.
मार्टिन गप्टिल का करियर
मार्टिन गप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए 47 टेस्ट मैचों में 2586 रन. जबकि 198 वनडे मैचों में 7346 रन और 122 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3531 बनाए हैं. बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2015 में मार्टिन गप्टिल ने दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने तीनों फॉर्मे में न्यूजीलैंड के लिए 23 शतक लगाए हैं.
मार्टिन गप्टिल का आईपीएल करियर
IPL में मार्टिन गप्टिल ने सबसे पहले साल 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था. इसके बाद से उनका आईपीएल करियर कुछ खास नहीं रहा. साल 2017 में वो पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे. फिर आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. इसके बाद से वो आईपीएल नहीं खेल रहे हैं. मार्टिन गप्टिल ने सिर्फ 13 आईपीएल मैच खेले हैं और 270 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक फिफ्टी निकली है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: युजवेंद्र चहल और राशिद खान नहीं, इस बार अपनी स्पिन के जादू से फैंस को दीवाना बनाएगा 18 साल का ये खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित और कोहली पर भारी गब्बर, IPL 2025 में भी दोनों नहीं तोड़ पाएंगे शिखर धवन का ये रिकॉर्ड