/newsnation/media/media_files/2025/05/30/sjm782sXIaf0a7G61rP0.jpg)
IPL 2024 के फाइनल खेलने वाले इन खिलाड़ियों ने चमकाई RCB की किस्मत (Image Source- Social Media )
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के क्वलीफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. RCB की टीम 9 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची है. IPL 2025 में आरसीबी ने दमदार प्रदर्शन किया है. अब विराट कोहली की टीम 17 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगी. वहीं आरसीबी की स्क्वाड में 4 ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले सीजन IPL 2024 का फाइनल भी खेला था.
IPL 2024 का फाइनल खेले थे RCB के ये 4 खिलाड़ी
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, क्योंकि फैंस का मानना था कि RCB ने कुछ खिलाड़ियों को छोड़ दें तो टीम ने अच्छे खिलाड़ियों को नहीं खरीदा, लेकिन आईपीएल 2025 में उन खिलाड़ियों अच्छा खेल दिखाया है. इस सीजन RCB से खेल रहे भुवनेश्वर कुमार, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल और सुयश शर्मा ये चारों खिलाड़ी पिछले सीजन, IPL 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे. फिल साल्ट और सुयश शर्मा KKR के लिए फाइनल खेले थे. जबकि भुवनेश्वर कुमार और मयंक अग्रवाल SRH की ओर से खेले थे.
भुवी-फिल साल्ट, सुयश शर्मा और मयंक अग्रवाल ने दिखाया दम
आईपीएल 2025 में भुवनेश्वर कुमार, फिल साल्ट और सुयश शर्मा को एक दो मैच को छोड़ दें तो सभी मुकाबलों में RCB ने प्लेइंग 11 में शामिल किया. इन खिलाड़ियों ने खुद को साबित भी किया. भुवनेश्वर कुमार इस सीजन 13 मैचों में खेलते हुए 15 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं फिल साल्ट ने विराट कोहली के साथ मिलकर ओपनिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हर मैच में अच्छी शुरुआत दिलाई.
सुयश शर्मा ने क्वलीफायर-1 में घातक गेंदबाजी की
वहीं सुयश शर्मा 13 मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं. वो ज्यादातर इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर खेले. सुयश शर्मा पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर-1 मैच में कमाल की गेंदबाजी की और 3 अहम विकेट लिए. वहीं सीजन के बीच में देवदत्त पडिक्कल के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किए गए मयंक अग्रवाल ने आखिरी लीग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के अहम पारी खेली थी, जिसकी वजह से RCB की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में जगह बनाने में कामयाब रही.
यह भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi ने छुए पैर, तो PM मोदी ने पीठ थपथपाकर बढ़ाया हौंसला, देखें मुलाकात के अद्भुत पल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: GT vs MI मैच में 59% है बारिश के चांसेस, रद्द हुआ मैच तो ये टीम बढ़ेगी आगे और इसका खत्म हो जाएगा सफर