Vaibhav Suryavanshi ने छुए पैर, तो PM मोदी ने पीठ थपथपाकर बढ़ाया हौसला, देखें मुलाकात के अद्भुत पल

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के 2 दिवसीय दौरे पर हैं. जहां, शुक्रवार को पीएम ने 14 साल के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की.

प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के 2 दिवसीय दौरे पर हैं. जहां, शुक्रवार को पीएम ने 14 साल के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Vaibhav Suryavanshi after making history in ipl 2025

Vaibhav Suryavanshi after making history in ipl 2025 Photograph: (Social media)

Vaibhav Suryavanshi Meet PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा समय में 2 दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. इस मौके पर उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर 14 साल के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की. वैभव ने आईपीएल 2025 में डेब्यू किया और इतिहास रचा. प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं, जिसमें युवा क्रिकेटर की असाधारण बल्लेबाजी कौशल की सराहना की गई.

Advertisment

प्रधानमंत्री के पैर छूकर वैभव ने लिया आशिर्वाद

बिहार दौरे पर मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 14 साल के विस्फोटक क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की, जिन्होंने आईपीएल 2025 में अपनी छाप छोड़ी है. राजस्थान रॉयल्स के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बाद सूर्यवंशी अपने घर लौट आए, जिसके बाद अब उनकी मुलाकात पीएम मोदी से हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं, जिसमें युवा क्रिकेटर की असाधारण बल्लेबाजी कौशल की सराहना की.

PM MODI के आधिकारिक एक्स हैंडिल पर वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए लिखा- पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई. उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.

IPL 2025 में वैभव ने मचाया धमाल

Vaibhav Suryavanshi की उम्र तब सिर्फ़ 13 साल थी जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन के दौरान 1.1 करोड़ में खरीदा था. उन्होंने 19 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया, जिसमें शार्दुल ठाकुर की पहली ही गेंद पर उन्होंने छक्का जड़ा.

उस पल के बाद से वैभव ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार आगे बढ़ते गए. 7  मैचों में उन्होंने 36 की औसत और 206.55 की शानदार स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए और यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर एक मजबूत ओपनिंग जोड़ी बनाई. इतना ही नहीं गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव ने 35 गेंदों पर शतक लगाकर आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बने, ये कारनामा इस खिलाड़ी ने 14 साल की उम्र में किया, जो वाकई चौंकाने वाला रहा.

ये भी पढ़ें: 'IPL से अच्छा कुछ नहीं', ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुआ आईपीएल का दीवाना, बताया बेस्ट है ये लीग

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'आज की पार्टी मेरी तरफ से', ऐसे मनाया फाइनल में पहुंचने का जश्न, RCB ने शेयर किया ड्रेसिंग रूम का वीडियो

PM modi IPL 2025 ipl vaibhav suryavanshi
      
Advertisment