IPL 2025: GT vs MI मैच में 59% है बारिश के चांसेस, रद्द हुआ मैच तो ये टीम बढ़ेगी आगे और इसका खत्म हो जाएगा सफर

GT vs MI के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच पर बारिश का साया है. ऐसे में यदि मैच वॉशआउट होता है, तो किस टीम को फायदा होगा और किसका नुकसान होगा.

GT vs MI के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच पर बारिश का साया है. ऐसे में यदि मैच वॉशआउट होता है, तो किस टीम को फायदा होगा और किसका नुकसान होगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
gt vs mi weather update if eliminator match abandoned due to rain then which team get profit

gt vs mi weather update if eliminator match abandoned due to rain then which team get profit Photograph: (Social media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का एलिमिनेटर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच चंडीगढ़ के महाराजा युद्धवीर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा. मगर, फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि गुजरात और मुंबई के बीच खेला जाने वाले मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. तो आइए आपको बताते हैं कि यदि ये मैच वॉशआउट होता है, तो कौन सी टीम आगे बढ़ेगी और किसके लिए ये टूर्नामेंट यहीं खत्म हो जाएगा.

Advertisment

GT vs MI मैच पर बारिश का साया

30 मई शुक्रवार को GT vs MI मैच चंड़ीगढ़ में खेला जाने वाला है, मगर बुरी खबर ये है कि शुक्रवार को यहां बारिश की संभावना जताई जा रही है. यदि मौसम खराब रहता है और बारिश आती है, तो इसका असर मैच पर पड़ सकता है. वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो शुक्रवार को 59% बारिश की संभावना है, जो इस मैच को प्रभावित कर तापमान 33 से 26% तक रह सकता है. हवा 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 41% तक रह सकती है.

मुंबई इंडियंस हो जाएगी टूर्नामेंट से बाहर

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच IPL 2025 का एलिमिनेटर मैच 30 मई को खेला जाना है. इस मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है, ऐसे में सवाल उठता है कि एलिमिनेटर मैच वॉशआउट हुआ, तो क्या होगा?

आपको बता दें, यदि GT vs MI मैच बारिश में धुलता है, तो आईपीएल नियमों के मुताबिक, पॉइंट टेबल में ऊपर रहने वाली टीम अगले चरण में पहुंच जाएगी. अंक तालिका में गुजरात टाइटन्स तीसरे और मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर है. इसलिए अगर बारिश आई, तो मुंबई की टीम बिना खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'आज की पार्टी मेरी तरफ से', ऐसे मनाया फाइनल में पहुंचने का जश्न, RCB ने शेयर किया ड्रेसिंग रूम का वीडियो

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'एक साथ जश्न मनाएंगे', रजत पाटीदार का RCB फैंस को खास संदेश, फाइनल को लेकर दिया शानदार बयान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: आरसीबी ने रचा इतिहास, पंजाब के खिलाफ बनाए दो ऐसे रिकॉर्ड, जो आईपीएल में कभी नहीं बने

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑरेंज कैप हासिल करने के करीब विराट कोहली, फाइनल में बनाने होंगे केवल इतने रन

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल न्यूज हिंदी GT vs MI GT vs MI Weather Update Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment