IPL 2025: आरसीबी ने रचा इतिहास, पंजाब के खिलाफ बनाए दो ऐसे रिकॉर्ड, जो आईपीएल में कभी नहीं बने

IPL 2025: आरसीबी ने क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को बुरी तरह पराजित कर दिया. मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने 2 बड़े रिकॉर्ड बनाए.

IPL 2025: आरसीबी ने क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को बुरी तरह पराजित कर दिया. मुल्लांपुर में खेले गए मुकाबले में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम ने 2 बड़े रिकॉर्ड बनाए.

author-image
Raj Kiran
New Update
RCB created history setting two big records against Pbks which were never made in IPL

IPL 2025: आरसीबी ने रचा इतिहास, पंजाब के खिलाफ बनाए दो ऐसे रिकॉर्ड, जो आईपीएल में कभी नहीं बने Photograph: (X)

IPL 2025: आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 क्वालीफायर-1 मुकाबला एकतरफा रहा. जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 विकेटों से बड़ी जीत हासिल की. इस मैच में उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों बेहद दमदार रही. पंजाब के पास उनकी चुनौती का कोई जवाब नहीं था.

Advertisment

श्रेयस अय्यर की टीम ने RCB के सामने पूरी तरह से घुटने टेक दिए. बेंगलुरु के नाम इस मुकाबले में दो बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में इससे पहले ये कारनामे नहीं हुए थे. 

RCB ने बनाए दो बड़े रिकॉर्ड

बीते 29 मई को मुल्लांपुर के मैदान पर आईपीएल का क्वालीफायर-1 आयोजित किया गया था. जहां आरसीबी और पंजाब किंग्स की टक्कर हुई. पहले खेलने आई पंजाब की टीम केवल 101 के स्कोर पर ढेर हो गई. मेजबान टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई. वह 14.1 ओवर में ही 101 रन बनाकर ढेर हो गई.

इसके साथ RCB आईपीएल में पहली टीम बन गई है, जिसने प्लेऑफ में किसी टीम को 15 ओवर के भीतर ऑलआउट कर दिया. इस लक्ष्य को उन्होंने 60 गेंदें रहते ही पूरा कर लिया. गेंदों के लिहाज से प्लेऑफ में किसी भी टीम की ये सबसे बड़ी जीत है. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'एक साथ जश्न मनाएंगे', रजत पाटीदार का RCB फैंस को खास संदेश, फाइनल को लेकर दिया शानदार बयान

पंजाब के खिलाफ ये चमके

पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने वाले सुयश शर्मा ने 3 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. जोश हेजलवुड ने 3.1 ओवर में रन खर्च कर 3 विकेट झटके. वहीं यश दयाल के खाते में भी दो विकेट आए. बल्लेबाजी की बात करें तो सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 27 गेंदों पर 56 रन ठोक अपनी टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया. 

इस दिन खेलेगी फाइनल 

आईपीएल 2025 में RCB अब फाइनल खेलने उतरेगी. 3 जून को खिताबी मुकाबले का आयोजन किया जाएगा. अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम, जिसकी क्षमता एक लाख दर्शकों की है, ऐतिहासिक मैच की मेजबानी करेगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास इतिहास बदलने का मौका रहेगा. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों के दम पर फाइनल में पहुंची RCB, विराट कोहली के अलावा इन धुरंधरों के नाम शामिल

IPL 2025 ipl rcb pbks-vs-rcb indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग RCB Final
      
Advertisment