Virat Kohli IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 में हुई थी. लीग के 17 सीजन खेले जा चुके हैं. विराट कोहली पहले सीजन से ही RCB का हिस्सा हैं. 17 सीजन में 3 बार फाइनल में खेलने के बाद भी विराट को एक बार भी ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिला है. IPL 2025 में विराट के पास एक बार फिर मौका होगा RCB को पहला खिताब दिलाने का. विराट भारतीय क्रिकेट के एकमात्र बड़े बल्लेबाज नहीं जो IPL का खिताब नहीं जीत पाए हैं. 4 और ऐसे लीजेंड्री भारतीय बल्लेबाज हैं जो कभी खिताब नहीं जीत पाए.
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ 2008 से 2010 तक आरसीबी और 2011 से 2013 तक आरआर का हिस्सा थे. वे आर आर के कप्तान भी रहे लेकिन अपनी कोचिंग में भारत को टी 20 विश्व कप 2024 जीताने वाला ये दिग्गज कभी IPL खिताब नहीं जीत सका.
सौरव गांगुली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली IPL में 2008 से 2010 केकेआर और 2011 से 2012 पुणे के लिए खेले. लेकिन वे भी कभी IPL का खिताब नहीं जीत पाए.
वीरेंद्र सहवाग
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को आधुनिक क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में माना जाता है. वे तब टी 20 के अंदाज में बल्लेबाजी करते थे जब इस फॉर्मेका उदय भी नहीं हुआ था. 2008 से 2015 तक दिल्ली डेयरडेविल्स और पंजाब के लिए खेलने वाले सहवाग एक भी IPL खिताब नहीं जीत पाए.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहा खिलाड़ी विवादों में, टीम से निकाला गया, करियर हो सकता है तबाह
ये भी पढ़ें- IPL 2025: IPL इतिहास के 5 सबसे खतरनाक बल्लेबाज, स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा, टॉप पर नहीं है गेल या एबी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: अचानक टीम ने बदल दिया कप्तान, दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी, ले चुका है 149 विकेट