IPL 2025: इन 3 टीमों के पास है सबसे मजबूत पेस अटैक, RCB भी लिस्ट में शामिल

IPL 2025: क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल की सुरुआत 21 मार्च से होगी, आइए जानें इस बार गेंदबाजों के खेल में कौन सी टीम बाजी मार सकती है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
best pace attack in ipl 2025

IPL 2025: इन 3 टीमों के पास है सबसे मजबूत पेस अटैक, RCB भी लिस्ट में शामिल Photograph: (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने जा रही है. इससे पहले 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईपीएल खेला जाएगा. इस बार मेगा ऑक्शन में टीमों ने अपने पेस अटैक पर खास ध्यान दिया है. आइए जानते हैं आईपीएल की ऐसी 3 टीमों के बारे में जिनका पेस अटैक इस बार काफी मजबूत नजर आ रहा है.

Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 

आरसीबी की टीम हमेशा से ही अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है, लेकिन इस बार गेंदबाजी भी चर्चा में है. टीम के पास जोश हेजलवुड जैसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, जो अपनी सटीक लाइन लेंथ और अतिरिक्त उछाल के साथ गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. इनके साथ ही भुवनेश्वर कुमार भी हैं, जो नई गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग कराने में माहिर हैं. भुवनेश्वर का अनुभव टीम के लिए बड़ी ताकत साबित हो सकता है. इन दोनों गेंदबाजों का साथ देने के लिए यश दयाल जैसे युवा गेंदबाज भी हैं. इस बार टीम की तेज गेंदबाजी लाइन-अप काफी मजबूत नजर आ रही है.

मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मानी जाती है. इस बार भी उनका पेस अटैक काफी मजबूत है. टीम की तेज गेंदबाजी को जसप्रीत बुमराह लीड करेंगे, जसप्रीत बुमराह अपनी यॉर्कर और सटीक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं. उनके साथ ट्रेंट बोल्ट हैं, जो पावरप्ले में विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं. इस बार टीम में दीपक चाहर भी शामिल हैं, जो स्विंग और वेरिएशन दोनो तरीके की गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. इन तीनों के होने से मुंबई का बॉलिंग अटैक काफी खतरनाक नजर आ रहा है.

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद पिछली बार खिताब जीतने से चूक गई थी, लेकिन इस बार उनकी टीम में बेहतरीन तेज गेंदबाजों की फौज है. मोहम्मद शमी इस बार उनके पेस अटैक को लीड करेंगे. शमी अपनी रफ्तार और सटीक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके साथ कप्तान पैट कमिंस भी हैं, जो मुश्किल समय में विकेट निकालने में माहिर हैं. इसके अलावा, जयदेव उनादकट जैसे अनुभवी गेंदबाज टीम को मजबूती देंगे. इस टीम की भी गेंदबाजी काफी मजबूत लग रही है.

इस बार का आईपीएल गेंदबाजों के लिए खास होने वाला है. आरसीबी, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पेस अटैक को मजबूत किया है, जिससे मुकाबले और रोमांचक हो जाएंगे. फैंस को इस बार बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों के जलवे का भी इंतजार है. अब देखना यह है कि कौन सी टीम अपने तेज गेंदबाजों के दम पर खिताब जीत पाती है.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: RCB को IPL 2025 से पहले बड़ा झटका, 23 करोड़ की तिकड़ी रही फ्लॉप,जानें नाम

ये भी पढ़ें-  Ranji Trophy: कर्नाटक के सामने सिर्फ 55 रन पर ढ़ेर हुई पंजाब, शुभमन-प्रभसिमरन-रमनदीप बुरी तरह फ्लॉप

ये भी पढ़ें-  SA20 में गेंद और बल्ले से तबाही मचा रहा PBKS का ऑलराउंडर, IPL 2025 में टीम का होगा सबसे बड़ा हथियार

 

 

 

IPL 2025 ipl 2025 news in hindi IPL 2025 news
      
Advertisment