IPL 2025: लखनऊ के ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं पंजाब के लिए मुसीबत, LSG vs PBKS मैच में मचा सकते हैं धमाल

IPL 2025: पंजाब किंग्स अपना दूसरा मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी. इस मुकाबले के दौरान लखनऊ के तीन खिलाड़ी पंजाब की मुसीबतें बढ़ा सकते हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
These 3 players from lucknow can create problems for Punjab in LSG vs PBKS match

IPL 2025: लखनऊ के ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं पंजाब के लिए मुसीबत, LSG vs PBKS मैच में मचा सकते हैं धमाल Photograph: (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में 1 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स मुकाबला होगा. लखनऊ में स्थित इकाना स्टेडियम इस धमाकेदार मैच की मेजबानी करने वाला है. दोनों टीमों को पिछले मैच में जीत मिली थी. ऐसे में वह आत्मविश्वास से लबरेज होंगे. पंजाब के लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहेगा. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम को लखनऊ के 3 खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा.

Advertisment

निकोलस पूरन

लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में इस खिलाड़ी ने महज 30 गेंदों पर 75 रन ठोक दिए. उनकी पारी में 6 चौके व 7 छक्के शामिल थे. पूरन का स्ट्राइक रेट इस दौरान 250 का रहा था. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 29 वर्षीय खिलाड़ी ने एक बार फिर तबाही मचा दी. 

बाएं हाथ के बैटर ने केवल 26 गेंदों का सामना करके 70 रन जड़ दिए. उनकी इनिंग में 6 चौके व इतने ही छक्के शामिल रहे. साथ ही पूरन ने 269.23 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की. आईपीएल 2025 के दो मैचों में उनके नाम कुल 145 रन दर्ज है. 

शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर की कहानी बेहद दिलचस्प रही है. पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में ये स्टार ऑलराउंडर अनसोल्ड रहे थे. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया. दिल्ली के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 2 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 33 वर्षीय खिलाड़ी ने 4 ओवर के पूरे स्पेल में 34 रन देकर 4 बल्लेबाजों का शिकार किया. दो मैचों में 6 विकेट के साथ शार्दुल इस समय शानदार लय में नजर आ रहे हैं. 

मिचेल मार्श

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श के लिए आईपीएल 2025 अब तक काफी अच्छा गुजरा है. पहले मुकाबले में उन्होंने दिल्ली के खिलाफ महज 36 गेंदों पर 72 रन बनाए। मार्श का शानदार फॉर्म सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी जारी रहा। 33 वर्ष के खिलाड़ी ने इस मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 31 बॉल का सामना करके 52 रन ठोके. उनकी विस्फोटक पारी में 7 चौके व दो छक्के शामिल रहे. टूर्नामेंट में अब तक दो मुकाबलों में मिचेल मार्श के नाम कुल 124 रन दर्ज है. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 5 खिलाड़ी हैं आईपीएल 2025 की शानदार खोज, भविष्य में बनेंगे भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को जीत के बावजूद इन 3 कमियों पर करना होगा काम, आने वाले मैचों में खड़ी कर सकते हैं परेशानी

ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG vs PBKS मैच में आप अपनी ड्रीम11 टीम में इन्हें चुन सकते हैं कप्तान और उपकप्तान, कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: IPL 2025: LSG vs PBKS के बीच अब तक खेले गए हैं कितने मैच? हेड टू हेड में इस टीम का पलड़ा है भारी

IPL 2025 ipl LUCKNOW SUPER GIANTS LSG LSG vs PBKS nicholas pooran Mitchell Marsh Shardul Thakur
      
Advertisment