IPL 2025: ये 3 नए सुपरस्टार मुंबई इंडियंस को छठी बार बना सकते हैं चैंपियन, एक खिलाड़ी की टीम में हुई वापसी

IPL 2025: IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम को और मजबूत बना लिया है. इस बार उन्होंने तीन ऐसे नए सुपरस्टार खिलाड़ियों को शामिल किया है, जो टीम को छठा खिताब जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. आइए जाने, कौन हैं ये खिलाड़ी.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
These 3 new superstars can make Mumbai Indians champions for the sixth time

ये 3 नए सुपरस्टार मुंबई इंडियंस को छठी बार बना सकते हैं चैंपियन, एक खिलाड़ी की टीम में हुई वापसी Photograph: (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 का क्रेज सीजन दर सीजन बढ़ता जा रहा है,  मुंबई इंडियंस आईपीएल में 5 बार चैंपियन रह चुकी है, मुंबई इंडियंस 2025 में खिताब जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने कुछ विस्फोटक खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, जिसकी वजह से टीम और भी खतरनाक नजर आ रही है. आइए जानते हैं ऐसे 3 सुपरस्टार खिलाड़ियों के बारे में, जिनके आने से मुंबई इंडियंस छठी बार चैंपियन बन सकती है.

Advertisment

1. ट्रेंट बोल्ट 

न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस बार फिर से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे. मुंबई इंडियंस ने ट्रेंट बोल्ट को  इससे पहले वह 2020 में मुंबई को खिताब जिताने में बड़ा रोल निभा चुके हैं. बीते कुछ सालों से वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन इस बार मुंबई ने उन्हें फिर से अपने टीम में शामिल कर लिया है. बोल्ट की तेज गेंदबाजी और विकेट लेने की काबिलियत टीम को और मजबूत बनाएगी. जसप्रीत बुमराह के साथ उनकी जोड़ी विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है.

2. विल जैक्स

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक्स को इस सीजन मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल किया गया है. 2024 में उन्होंने आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने विल जैक्स को रिटेन नहीं किया. मेगा ऑक्शन में मुंबई की टीम ने विल जैक्स को 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा. और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. इशान किशन के जाने के बाद माना जा रहा है कि वह रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो मुंबई की बल्लेबाजी पहले से ज्यादा मजबूत हो जाएगी और टीम इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर 6वीं बार ट्रॉफी जीत सकती है.

3. दीपक चाहर 

भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर, जो अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे, इस बार मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन चुके हैं.मेगा ऑक्सन में मुंबई की टीम नें  9.25 करोड़ रुपये में खरीदा है, दीपक की सबसे बड़ी ताकत उनकी स्विंग गेंदबाजी है, जिससे वह शुरुआत में ही बड़े विकेट निकाल लेते हैं. अब वह बुमराह और बोल्ट के साथ गेंदबाजी करेंगे, जिससे मुंबई का बॉलिंग अटैक सबसे खतरनाक दिख रहा है.

मुंबई इंडियंस की टीम दिख रही है मजबूत

मुंबई इंडियंस के पास पहले ही रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी थे. अब इनके साथ ट्रेंट बोल्ट, विल जैक्स और दीपक चाहर भी जुड़ गए हैं, जिससे टीम का बैलेंस और भी शानदार हो गया है.

क्या मुंबई इंडियंस बनेगी चैंपियन?

मुंबई इंडियंस की टीम इस बार हर विभाग में दमदार दिख रही है. बल्लेबाजी में गहराई है, गेंदबाजी खतरनाक है और ऑलराउंडर्स भी शानदार हैं. अगर ये नए खिलाड़ी अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हैं, तो मुंबई इंडियंस को छठा आईपीएल खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता! अब देखना होगा कि IPL 2025 में ये टीम कैसा खेलती है और क्या एक बार फिर से ट्रॉफी मुंबई के नाम होगी?

ये भी पढ़ें-  Virat Kohli: विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हासिल इस खास उपलब्धि के लिए DDCA ने किया सम्मानित

ये भी पढ़ें-  बारिश ने बचा ली इस टीम की इज्जत, खतरा अब भी टला नहीं

deepak-chahar IPL NEWS HINDI Trent Boult Ipl 2025 hindi IPL 2025 Trent Boult IPL team
      
Advertisment