IPL 2025: टी20 का महारथी है ये बॉलर, CSK ने केवल एक मैच खिलाकर किया बाहर

IPL 2025: सीएसके के लिए ये सीजन कुछ खास नहीं गुजरा है. वह अभी भी अपना विनिंग कॉम्बिनेशन तलाश रही है. उन्होंने एक टी20 स्पेशलिस्ट बॉलर को बेंच पर बिठाया हुआ है.

IPL 2025: सीएसके के लिए ये सीजन कुछ खास नहीं गुजरा है. वह अभी भी अपना विनिंग कॉम्बिनेशन तलाश रही है. उन्होंने एक टी20 स्पेशलिस्ट बॉलर को बेंच पर बिठाया हुआ है.

author-image
Raj Kiran
New Update
T20 Specialist Nathan Ellis is not getting enough chance by csk in the ipl 2025

IPL 2025: टी20 का महारथी है ये बॉलर, CSK ने केवल एक मैच खिलाकर किया बाहर Photograph: (X)

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स हर साल की तुलना में इस साल थोड़ी कमजोर नजर आई है. मेगा ऑक्शन में जो उन्होंने खिलाड़ी चुने, वो अच्छा परफॉर्म कर पाने में विफल रहे हैं. वहीं टीम मैनेजमेंट ने कुछ बेहतरीन प्लेयर्स को ज्यादा मौके नहीं दिए हैं. लिस्ट में सबसे पहला नाम टी20 स्पेशलिस्ट बॉलर नाथन एलिस का है. सीएसके ने उन पर ज्यादा भरोसा नहीं दिखाया है. हालांकि ये खिलाड़ी उनके लिए कारगर साबित हो सकते हैं.

Advertisment

मौके के इंतजार में नाथन एलिस

वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस को टी20 का विशेषज्ञ माना जाता है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा बिग बैश लीग जैसे टूर्नामेंट में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का परिचय दे चुके हैं. 30 वर्षीय पेसर बॉलिंग के दौरान विविधता लाने में माहिर हैं. हालांकि सीएसके अभी तक उनका अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर सकी है. इस सीजन एलिस ने केवल एक ही मैच खेले हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कभी मैच के बाद धोनी से टिप्स लेते थे डेवाल्ड ब्रेविस, अब CSK दिग्गज के साथ ड्रेसिंग रूम करेंगे शेयर

एक मैच खिलाकर किया बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में नाथन एलिस को एक ही मैच खेलने का मौका मिला है. वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान सीएसके की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे. इस मैच में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. ऑस्ट्रेलियाई बॉलर 4 ओवर के अपने स्पेल में 38 रन देकर एक विकेट चटकाने में सफल रहे. उनकी इकोनॉमी 9.50 की रही. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में जीत दर्ज की. 

ऑक्शन में मिले थे करोड़ों रुपये

नाथन एलिस को पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में सीएशके ने करोड़ों की बोली लगाकर खरीदा. इस फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया. एलिस का बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये था. इससे पहले वह पिछले चार सीजन में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखे थे.

कुछ ऐसा है आईपीएल में रिकॉर्ड

साल 2021 में डेब्यू करने के बाद से नाथन एलिस ने आईपीएल में कुल 17 मुकाबले खेले हैं. जिसमें वह 19 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 29.16 का रहा है. साथ ही 30 वर्षीय तेज गेंदबाज की इकोनॉमी महज 8.66 की रही है. 30 रन पर 4 विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग परफॉर्मेंस है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो नाथन एलिस ऑस्ट्रेलिया के लिए 12 वनडे और 20 टी20 खेल चुके हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: हार्दिक पांड्या की चोट कितनी सीरियस? मुंबई के कप्तान की फिटनेस पर अपडेट

इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल Nathan Ellis indian premier league csk ipl IPL 2025
Advertisment