/newsnation/media/media_files/2025/04/18/7makktz7AUNHPYz7kofy.jpg)
IPL 2025: कभी मैच के बाद धोनी से टिप्स लेते थे डेवाल्ड ब्रेविस, अब CSK दिग्गज के साथ ड्रेसिंग रूम करेंगे शेयर Photograph: (X)
IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच से पहले सीएसके के स्क्वॉड में बदलाव हुआ है. पांच बार की चैंपियन ने एक युवा खिलाड़ी को साइन किया है. ये साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस हैं. उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है. कभी मैच के बाद एमएस धोनी से टिप्स लेने वाले ब्रेविस अब सीएसके दिग्गज के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करने वाले हैं.
डेवाल्ड ब्रेविस सीएसके से जुड़े
डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल की सबसे सफल टीम सीएसके की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे. इससे पहले वह मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह की जगह उन्हें साइन किया है. गुरजपनीत इस सीजन बिना एक भी मैच खेले बाहर हो गए. साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज उनकी जगह लेने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इस खिलाड़ी ने आईपीएल में एक पारी के दौरान लगाए सबसे ज्यादा छक्के, कोई नहीं तोड़ पाया कई साल पुराना रिकॉर्ड
मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड
पिछले साल आईपीएल 2025 को लेकर हुए मेगा ऑक्शन में डेवाल्ड ब्रेविस अनसोल्ड रहे थे. 21 वर्षीय खिलाड़ी का बेस प्राइस महज 75 लाख रुपये था. हालांकि इसके बावजूद किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई.
अब चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें टूर्नामेंट के बीच अपने खेमे से जोड़ा है. इस फ्रेंचाइजी की ओर से ब्रेविस को 2.2 करोड़ रुपये मिले हैं. मुंबई के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में अब वह दूसरी चैंपियन टीम की जर्सी में नजर आएंगे.
मुंबई इंडियंस से खेल चुके हैं
डेवाल्ड ब्रेविस ने 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग में अपना डेब्यू किया. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ की कीमत पर खरीदा. इस फ्रेंचाइजी के साथ वह अगले तीन सीजन तक बने रहे. मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया. साथ ही उनमें अन्य किसी भी टीम ने रुचि नहीं दिखाई.
आईपीएल में ऐसा है रिकॉर्ड
तीन सीजन को मिलाकर डेवाल्ड ब्रेविस ने कुल 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 230 रन ठोके. इस दौरान उनका औसत 23 का रहा है. साथ ही ब्रेविस ने 133.72 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. साउथ अफ्रीकी बैटर का सर्वोच्च स्कोर 49 है. वहीं युवा बल्लेबाज के बैट से 17 चौके व 16 छक्के आए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'गुड बाय इंडिया', आईपीएल 2025 बीच में ही छोड़कर जा रहे हैं पैट कमिंस? वाइफ के इस पोस्ट पर उठे सवाल