/newsnation/media/media_files/2025/06/01/Ao1vW2E1rDzr6XPfsBKJ.jpg)
Suryakumar Yadav IPL 2025 (Image Source- Social Media )
IPL 2025: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs DC) के बीच आईपीएल 2025 का क्वलीफायर-2 खेला जा रहा है. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 15 रन बनाकर आईपीएल इतिहास में एक नया कीर्तिमान बना दिया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है. IPL 2025 में सूर्याकुमार यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया है. सूर्या ऑरेंज कैप की रेस में भी दूसरे नंबर पर हैं.
सूर्या ने ध्वस्त किया एबी डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में नाम एक सीजन में बतौर नॉन ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम था, एबी डिविलियर्स ने 2016 में 16 पारियों में 52.84 की औसत और 168.79 के स्ट्राइक रेट के साथ 687 रन बनाए थे, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव ने उनका ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है और उनसे आगे निकल गए हैं. सूर्या अब आईपीएल के एक सीजन में बतौर नॉन ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
PBKS vs MI के क्वलीफायर-2 मैच में सूर्या ने खेली शानदार पारी
IPL 2025 में सूर्याकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने लगभग हर मैच में 25 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. इस मामले में भी उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. अब सूर्यकुमार यादव पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के दूसरे क्वलीफायर मैच में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार पारी खेली. उन्होंने 26 गेंद पर 44 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए.
Silky shots. Serious intent 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) June 1, 2025
🎥 Tilak Varma and Surya Kumar Yadav power #MI through the middle overs with classy maximums 🚀
They are 112/2 after 11 overs.
Updates ▶ https://t.co/vIzPVlDqoC#TATAIPL | #PBKSvMI | #Qualifier2 | #TheLastMile | @mipaltanpic.twitter.com/bTWZNQWSfh
ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंचे सूर्यकुमार यादव
आईपीएल 2025 के ऑरेंज कैप की रेस में सूर्यकुमार यादव अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. सूर्या अब तक 16 मैचों में 717 रन बना चुके हैं. वहीं इस वक्त ऑरेंज कैप की रेस में 759 रन के साथ गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन टॉप पर हैं. देखा जाए तो सूर्या का रन इनसे ज्यादा कम नहीं है. अगर मुंबई इंडियंस इस क्वलीफायर-2 मैच में पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में पहुंचती है तो सूर्या ऑरैंज कैप को अपने नाम कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कोई मामूली हस्ती नहीं हैं Rinku Singh की होने वाली वाइफ प्रिया सरोज, UP की राजनीति में है दबदबा
यह भी पढ़ें: MS Dhoni: 'शर्म आनी चाहिए', एमएस धोनी ने किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर लोग जमकर कर रहे हैं ट्रोल