कोई मामूली हस्ती नहीं हैं Rinku Singh की होने वाली वाइफ प्रिया सरोज, UP की राजनीति में है दबदबा

Who is Priya Saroj: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह 8 जून को प्रिया सरोज से सगाई करने वाले हैं. इसके बाद नवंबर में शादी करेंगे. बता दें कि प्रिया सरोज कोई मामूली महिला नहीं हैं.

Who is Priya Saroj: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह 8 जून को प्रिया सरोज से सगाई करने वाले हैं. इसके बाद नवंबर में शादी करेंगे. बता दें कि प्रिया सरोज कोई मामूली महिला नहीं हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rinku Singh Priya Saroj.

Rinku Singh, Priya Saroj (Image Source- Social Media )

Who is Priya Saroj: भारतीय क्रिकेटर टीम के स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) इस साल शादी करने वाले हैं. IPL 2025 के खत्म होने के कुछ ही दिन बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाले रिंकू सिंह प्रिया सरोज के साथ सगाई करेंगे. रिंकू की वाइफ बनने जा रहीं प्रियां सरोज कौन है? ये क्रिकेट फैंस जानने के लिए काफी उत्साहित हैं. बता दें कि प्रिया सरोज कोई मामूली महिला नहीं हैं.

Advertisment

इसी साल नवंबर में शादी करेंगे रिंकू सिंह और प्रिया सरोज

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज के साथ 8 जून को लखनऊ के एक 5-स्टार होटल में सगाई करेंगे. इसके बाद 18 नवंबर को वाराणसी स्थित ताज होटल में दोनों कपल शादी के बंधन में बंध जाएंगे. तो चलिए बतातें हैं कि आखिरी प्रिया सिंह कौन हैं और क्या करती हैं.

कौन हैं प्रिया सरोज, क्या करती हैं?

प्रिया सरोज, देश की सबसे युवा सांसद (Member of Parliament) में से एक हैं. वो वाराणसी के करखियांव से आती हैं. प्रिया सरोज राजनीति में सक्रिय रही हैं और अभी समाजवादी पार्टी (SP) की सीट से मछ्लीशहर से सांसद हैं. प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज भी लंबे समय से अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से जुड़े रहे हैं. प्रिया सरोज साल 2024 लोकसभा चुनाव में मछ्लीशहर सीट से सांसद (MP) चुनकर बनीं थी. 

Priya Saroj ने एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट, दिल्ली से वकालत की पढ़ाई की है. इसके बाद नोएडा में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से उन्होंने लॉ में स्नातक की डिग्री (LLB) की ड्रिग्री हासिल किया. प्रिया सरोज खुद कह चुकी हैं कि पहले उनका राजनीति में आने का कोई मन नहीं था.

कैसे हुई रिंकू और प्रिया की मुलाकात?

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज (Rinku Singh, Priya Saroj) की मुलाकात कैसे हुई इन दोनों कपल नहीं कभी बताया नहीं, लेकिन मीडिया रिपोर्टस एक दोस्त के जरिए दोनों की मुलाकात हुई थी. उनका रिस्ता एक साल से ज्यादा समय से चल रहा है, वो दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे, लेकिन शादी की बात आगे बढ़ाने के लिए दोनों परिवारों की सहमति चाहते थे. प्रिया के पिता तूफानी सरोज ने खुद बताया था कि दोनों परिवारों को इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: चार मैचों से रहे बाहर, फिर भी अन्य गेंदबाजों से आगे निकले बुमराह, इस मामले में बने नंबर-1

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: विराट कोहली नहीं अब इन 2 खिलाड़ियों के बीच है Orange Cap की जंग, नंबर-2 के पास अभी भी है टॉप पर आने का मौका

sports news in hindi cricket news in hindi Rinku Singh Who is Priya Saroj Priya Saroj
      
Advertisment