IPL 2025: चार मैचों से रहे बाहर, फिर भी अन्य गेंदबाजों से आगे निकले बुमराह, इस मामले में बने नंबर-1

IPL 2025: जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2025 में कहर बरपाया है. मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने शुरुआती 4 मैच नहीं खेले थे. इसके बावजूद वह नंबर-1 बन गए हैं.

IPL 2025: जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2025 में कहर बरपाया है. मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ने शुरुआती 4 मैच नहीं खेले थे. इसके बावजूद वह नंबर-1 बन गए हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Despite being out of 4 matches Jasprit Bumrah still went ahead of other bowlers to become number one

IPL 2025: चार मैचों से रहे बाहर, फिर भी अन्य गेंदबाजों से आगे निकले बुमराह, इस मामले में बने नंबर-1 Photograph: (X)

IPL 2025: मुंबई इंडियंस की सफलता में जसप्रीत बुमराह का योगदान काफी अहम रहा है. टीम के नंबर-1 बॉलर ने आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर रहे थे. यही वजह रही कि MI को पहले कुछ मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisment

हालांकि जब से बुमराह टीम में आए, यह टीम लगातार अपने मुकाबले जीतती चली गई. बुमराह पर्पल कैप की रेस में टॉप-10 में शुमार हैं. हालांकि एक आंकड़े में वह अन्य सभी गेंदबाजों से आगे हैं.

IPL 2025 में ऐसा रहा है प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए 11 मुकाबले खेले हैं. जिसकी इतनी ही पारियों में उन्होंने कुल 18 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान बुमराह का गेंदबाजी औसत 15.33 का रहा है. साथ ही यॉर्कर स्पेशलिस्ट की इकोनॉमी 6.36 की रही है. 22 रन पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 30 वर्षीय पेसर ने 43.2 ओवर की गेंदबाजी की है. मुंबई के नंबर-1 बॉलर ने अब तक 276 रन खर्चे हैं. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: MI vs PBKS मैच के लिए नहीं है कोई रिजर्व डे, इस तरह होगा विजेता का फैसला, ये टीम फाइनल में जाएगी

इस मामले में नंबर-1 पर पहुंचे

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा पहले पायदान पर हैं. गुजरात टाइटंस के पेसर ने 15 मैचों की इतनी ही पारियों में 25 विकेट हासिल किए हैं. हालांकि उनकी टीम आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है. जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वह पर्पल कैप की रेस में छठे पायदान पर काबिज हैं. उनके पास पहले पायदान पर जाने का मौका है. 

इसके अलावा टूर्नामेंट में इस समय सबसे अच्छी इकोनॉमी बुमराह की ही है. उन्होंने केवल 6.36 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं. इस सीजन यह अन्य किसी भी गेंदबाजों की तुलना में सबसे बेहतर है. 

पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरेंगे

रविवार 1 मई को आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा. जहां मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स आमने-सामने रहेगी. विजेता टीम आरसीबी से टूर्नामेंट के फाइनल में टकराएगी. पंजाब के खिलाफ जसप्रीत बुमराह से एक बार फिर उनकी टीम को अच्छे प्रदर्शन की दरकार होगी. 

 

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: 'अंखियों से गोली मारे', विराट कोहली ने गोविंदा के गाने पर लगाए ठुमके, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

jasprit bumrah IPL 2025 ipl mumbai-indians indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग जसप्रीत बुमराह
      
Advertisment