IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया है. सूर्या ने हर मैच में 25 या उससे ज्यादा रन बनाया है. अब इस सीजन सूर्यकुमार यादव की नजर सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी. इस बार तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का सूर्या के पास अच्छा मौका है. मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में भी पहुंच चुकी है. बता दें कि 2010 में सचिन तेंदुलकर ने ये रिकॉर्ड बनाया था. इसके बाद रोहित शर्मा भी उनका ये रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाए हैं.
सूर्या सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड को कर सकते हैं ध्वस्त
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने साल 2010 के सीजन में 15 मैचों में 618 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए थे. इसके बाद से सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड अटूट रहा है. मुंबई इंडियंस को कोई खिलाड़ी आज तक ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है.
यहां तक की ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा भी इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए हैं, लेकिन अब सूर्या इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं. सूर्या को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 36 रनों की जरुरत है.
ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर पहुंचे सूर्यकुमार यादव
IPL 2025 के ऑरेंज कैप की रेस में सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं. सूर्या ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर हैं. आईपीएल 2025 में सूर्या अब तक 13 मैचों में खेलते हुए 583 रन बना चुके हैं. उन्होंने 72.87 के औसत और है 170 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. अब सूर्यकुमार यादव को सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 36 रन और चाहिए. वहीं मुंबई इंडियंस को अपना आखिरी लीग मैच खेलना है. इसके बाद MI प्लेऑफ का मैच खेलेगी. देखा जाए तो मुंबई इंडियंस का 2 मैच खेला जाना तय है. ऐसे में सूर्या इस रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऐसा हुआ तो टॉप-2 में पहुंच जाएगी मुंबई इंडियंस, फिर ट्रॉफी जीतने से कोई नहीं रोक पाएगा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के सहमालिक पार्थ जिंदल ने फैंस से मांगी माफी, बताया कहां हुई टीम से चूक