IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए सभी 4 टीमें तय हो चुकी हैं. प्लेऑफ के लिए RCB, GT, PBKS और मुंबई इंडियंस ने क्वलीफाई कर लिया है. वहीं शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. वहीं मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर है, लेकिन देखा जाए तो मुंबई इंडियंस के पास अभी भी टॉप-2 में पहुंचने का मौका है.
मुंबई का मौजूदा सीजन में बचा हुआ है एक मैच
IPL 2025 में मुंबई इंडियंस ने अब तक 13 मुकाबले खेल चुकी है. इस दौरान मुंबई ने 8 मैच जीतकर 16 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. मुंबई इंडियंस के अब सिर्फ एक लीग मैच बचा हुआ है जो उसे 26 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है. ऐसे में मुंबई इंडियंस को टॉप-2 में जगह बनानी है तो उसे हर हाल में पंजाब किंग्स को हराना होगा. इस तरह मुंबई इंडियंस के 18 अंक हो जाएंगे.
किस्मत का भी चाहिए साथ
मुंबई इंडियंस को इसके बाद ये भी दुआ करनी होगी कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें अपने बचे मैच हार जाएं. इन दोनों टीमों के अभी 2-2 मैच बचे हुए हैं. RCB और PBKS के पास अभी 17.17 अंक है. ऐसे में दोनों टीमों अपने बचे दोनों मैचों में हार जाती हैं तो वो इतने अंक पर ही रह जाएगी और मुंबई इंडियंस 18 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी.
मुंबई इंडियंस ने 11वीं बार बनाई आईपीएल प्लेऑफ में जगह
मुंबई इंडियंस ने 11वीं बार आईपीएल प्लेऑफ में जगह बनाई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस 5 बार चैंपियन बन चुकी है. IPL 2025 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन किया है. MI की शुरुआत खराब रही थी, टीम ने शुरुआती 5 मैच में से सिर्फ एक में जीत हासिल किया था, लेकिन फिर मुंबई ने दमदार वापसी करते हुए लगातार 6 मुकाबले जीतकर सभी टीमों के होश उड़ा दिए. अब मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में भी जगह बनाने में कामयाब हो गई.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के सहमालिक पार्थ जिंदल ने फैंस से मांगी माफी, बताया कहां हुई टीम से चूक
यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB में घातक गेंदबाज की होगी एंट्री! बल्लेबाजों के उड़ेंगे होश