IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 प्लेऑफ के लिए सभी 4 टीमें तय हो चुकी हैं. मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर चौथे नंबर पर रहते हुए आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वलीफाई कर लिया है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दूसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है. इसी बीच RCB के लिए एक अच्छी खबर है. रिपोर्ट्स की माने तो जोश हेजलवुड टीम से प्लेऑफ के लिए जुड़ सकते हैं.
चोटिल हो गए थे जोश हेजलवुड
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 27 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में जोश हेजलवुड खेलते नजर आए थे. उसके बाद कंधे में दर्द की वजह से वो 3 मई को खेले गए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे. इसके बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच वो ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. हालांकि अब रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि हेजलवुड फिट हैं और उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है.
पर्पस कैप की रेस में शामिल हैं जोश हेजलवुड
RCB को IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचाने में जोस हेजलुड का बड़ा योगदान रहा है. हेजलवुड ने टीम के लिए पॉवरप्ले और डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी की है और विकेट निकाला है. आईपीएल 2025 में पर्पल कैप की रेस में जोश हेजलवुड चौथे नंबर पर हैं. वहीं वो RCB के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. IPL 2025 में जोश हेजलवुड अब तक 10 मैचों में 18 विकेट हासिल कर चुके हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि हेजलवुड प्लेऑफ मैचों के लिए आरसीबी टीम में उपलब्ध रहेंगे या नहीं.
टॉप-2 में बने रहने के लिए RCB करेगी जंग
IPL 2025 में अभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 2 लीग मैच बचे हुए हैं. RCB को 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेलना है. इसके बाद आरसीबी अपना आखिरी लीग मैच 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी. इन दोनों मैचों को जीतकर RCB टॉप-2 में बने रहना चाहेगी, क्योंकि पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए 2 मौके मिलते हैं. बता दें कि RCB ने 2016 के बाद आईपीएल फाइनल नहीं खेला है, लेकिन इस बार रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी अपना पहला आईपीएल खिताब जीत सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: 'मेरा आदमी', लखनऊ से मिचेल मार्श का कटआउट उठा ले गए SRH के कप्तान पैट कमिंस, Video हुआ वायरल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ को हराना गुजरात के लिए है बहुत जरूरी, वरना बढ़ जाएंगी मुश्किलें