IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए SRH ने लॉन्च की नई जर्सी, क्रिएटिव मूड में नजर आए मयंक, उमरान और वाशिंगटन 

आईपीएल 2023 का 31 मार्च से आगाज होगा. सभी टीमों ने आईपीएल के 16वें सीजन के लिए अपनी कमर कस ली है.

आईपीएल 2023 का 31 मार्च से आगाज होगा. सभी टीमों ने आईपीएल के 16वें सीजन के लिए अपनी कमर कस ली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
art2

मयंक अग्रवाल, उमरान मलिक और वाशिंगटन सुंदर( Photo Credit : Social Media)

SRH Jersey IPL 2023: आईपीएल 2023 का 31 मार्च से आगाज होगा. सभी टीमों ने आईपीएल के 16वें सीजन के लिए अपनी कमर कस ली है. वहीं, इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने अपनी नई जर्सी को लांच किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) जैसे खिलाड़ी टीम की नई जर्सी में नजर आ रहे हैं. SRH का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IND vs AUS ODI: भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, एक चौंकाने वाला नाम

आईपीएल 2023 के लिए SRH ने लांच की नई जर्सी

आईपीएल 2023 के नई जर्सी को लांच करने के साथ सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बहुत ही क्रिएटिव वीडियो शेयर किया है. SRH ने अपने इस वीडियो कैप्शन में लिखा है 'आईपीएल 2023 के लिए हमारी ऑरेंज आर्मी...'. इस वीडियो में बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, तेज गेंदबाज उमरान मलिक और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर नजर आ रहे हैं. फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आईपीएल 2023 में कमाल कर सकती है SRH की टीम

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 के लिए साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडम मार्कराम को टीम का कप्तान बनाया है. इसके अलावा SRH ने आईपीएल 2023 के लिए हुआ मिनी ऑक्शन में मयंक अग्रवाल को अपनी टीम में शामिल किया था. इसके अलावा टीम में तेज गेंदबाज उमरान मलिक, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं ऑलराउंडर वाशिंगटन भी SRH का हिस्सा हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर की कप्तानी में साल 2016 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2018 के फाइनल में भी अपनी जगह बनाई थी, लेकिन फाइनल मैच में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: यूं ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स ने सौंपी डेविड वार्नर को जिम्मेदारी, कप्तानी आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान

Washington Sundar सनराईजर्स mayank-agarwal ipl Indian Premier League 2023 umran malik सनराईजर्स हैदराबाद trending news यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 cricket news in hindi SRH Jersey IPL 2023 ipl-2023 sunrisers-hyderabad indian premier league Sunrisers Hyderabad new Jersey
Advertisment