/newsnation/media/media_files/2025/04/16/RwhZN4eEOaF2RSRAVffP.jpg)
IPL 2025: सुनील नरेन के अलावा ये खिलाड़ी भी "गेज टेस्ट" में हुए फेल, पंजाब के खिलाफ मैच में फंसे Photograph: (X)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में गेज टेस्ट की काफी चर्चाएं हो रही हैं. बीते दिन पंजाब किंग्स बनाम केकेआर मैच में दो खिलाड़ी इसमें फेल हो गए. लिस्ट में पहला नाम कोलकाता नाईट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन का है. उनके अलावा इसी टीम के एक अन्य खिलाड़ी एनरिक नॉर्खिया भी शामिल हैं. ये दोनों गेज टेस्ट को क्लियर नहीं कर सके.
गेज टेस्ट क्या है?
गेज टेस्ट एक प्रक्रिया है जिसके तहत खिलाड़ियों के बैट की लंबाई, चौड़ाई व मोटाई मापी जाती है. आईपीएल 2025 में यह खूब देखने को मिला है. दरअसल अंपायर पहले ड्रेसिंग रूम में यह टेस्ट करते थे. वहीं इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में वह मैदान पर जाकर भी गेज टेस्ट कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स बनाम आरसीबी व दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच में इसका उदाहरण देखने को मिला था.
सुनील नरेन फंसे
पंजाब के खिलाफ केकेआर की बल्लेबाजी से पहले अंपायर ने सुनील नरेन और अंगकृर्ष रघुवंशी के बैट का गेज टेस्ट लिया. अंगकृष इस टेस्ट में पास हो गए. वहीं नरेन इसमें फेल हो गए. इसके बाद उन्होंने अंपायर से काफी देर तक बात भी की.
सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है. उनके अलावा पारी के 16वें ओवर में एनरिक नॉर्खिया भी इस टेस्ट को पास नहीं कर सके. उन्हें दूसरा बल्ला मंगवाना पड़ा. हालांकि 9 विकेट गिरने के बाद खेलने उतरे साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी को एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला.
बैट का सही माप
क्रिकेट के नियमों के मुताबिक बैट के सामने वाले हिस्से की चौड़ाई 10.79 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. बल्ले के ब्लेड की मोटाई 6.7 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. बल्ले के किनारे की चौड़ाई 4 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा एक क्रिकेट बैट 96.4 सेंटीमीटर से अधिक लंबा नहीं होना चाहिए.
यहां देखें वीडियो:
Glad Narine is getting pulled up at least while batting. pic.twitter.com/GziclyTc1x
— Sunil (@Hitting_Middle) April 16, 2025
ये भी पढ़ें: Zaheer Khan: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जहीर खान के घर आई खुशहाली, वाइफ सागरिका ने शादी के 8 साल बाद बेटे को दिया जन्म
ये भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खुशखबरी, चोटिल तेज गेंदबाज की टीम में वापसी
ये भी पढ़ें: Ajinkya Rahane: 'मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं' रहाणे ने बखूबी निभाया कप्तान का फर्ज, हार के बाद कही ये बात
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पोंटिंग के हाथों में हाथ डाले क्यों दिखीं प्रीति जिंटा? वायरल वीडियो देख फैंस ने उठाए सवाल