/newsnation/media/media_files/2025/04/16/MvcrySE0SDPciUMWyGvT.jpg)
IPL 2025: पोंटिंग के हाथों में हाथ डाले क्यों दिखीं प्रीति जिंटा? वायरल वीडियो देख फैंस ने उठाए सवाल Photograph: (X)
IPL 2025: पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की. यह मैच रोमांच से भरपूर रहा. आखिर में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम बाजी मारने में सफल रही. मैच के दौरान पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा स्टेडियम में मौजूद रहीं. उन्होंने अपनी टीम का जमकर हौसला बढ़ाया. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वह कोच रिंकी पोंटिंग के हाथों में हाथ डाले दिख रही हैं.
प्रीति जिंटा का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर प्रीति जिंटा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें उनके साथ पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग भी नजर आ रहे हैं. दरअसल ये दोनों केकेआर के खिलाफ जीत को सेलिब्रेट कर रहे थे. पंजाब की मालकिन पोंटिंग को अपने दोनों हाथ दिखाकर मानों कह रहीं थी कि वो अभी भी कांप रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इस पर हंसते हुए नजर आए.
अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचीं
पंजाब किंग्स की सह मालकिन प्रीति जिंटा हर साल आईपीएल में अपनी टीम को भरपूर सपोर्ट करती हैं. अक्सर ये बॉलीवुड अभिनेत्री स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद लेती हुईं नजर आती हैं. 2025 आईपीएल के पहले कुछ मैचों में वह उपस्थित नहीं थीं. वहीं पिछले कई मुकाबलों में प्रीति पंजाब की हौसला अफजाई करती हुईं दिखीं. साथ ही मैच के बाद उन्हें खिलाड़ियों को बधाई देते हुए भी देखा गया.
पंजाब किंग्स ने दो अंक हासिल किए
कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ जीत के बाद पंजाब किंग्स ने दो महत्वपूर्ण अंक हासिल किए. उनके अब कुल 6 मैचों में 4 जीत व दो हार समेत 8 अंक हो गए हैं. अंक तालिका में फिलहाल वह चौथे पायदान पर मौजूद हैं. इस टीम का अगला मैच आरसीबी के साथ 18 अप्रैल को होगा.
यहां देखें वीडियो:
Preity Zinta was really happy with performance of Punjab Kings Today.
— 𝐂𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧🧛 (@hiit_man45) April 15, 2025
congrats @PunjabKingsIPL for a thriller victory. pic.twitter.com/iNvuXm6TJB
ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: मैच से पहले चोटिल थे चहल, कोच ने पूछा तो खुद को बताया फिट, केकेआर के खिलाफ चटका डाले 4 विकेट
ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer: 'इस जीत से अति उत्साहित न हों' श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम को दी नसीहत, रोमांचक जीत को लेकर दिया ये बयान
ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: रहाणे की एक गलती पड़ी केकेआर पर भारी, पंजाब के खिलाफ जीता हुआ मैच गंवाया
ये भी पढ़ें: IPL 2025: DC vs RR मैच में आप इन खिलाड़ियों को चुनकर बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, फॉर्म में हैं खिलाड़ी