Yuzvendra Chahal: मैच से पहले चोटिल थे चहल, कोच ने पूछा तो खुद को बताया फिट, केकेआर के खिलाफ चटका डाले 4 विकेट

Yuzvendra Chahal: केकेआर के खिलाफ युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स की जीत के हीरो बने. उन्होंने इस मैच में 4 विकेट हासिल किए. हालांकि मुकाबले से पहले वह चोटिल थे.

author-image
Raj Kiran
New Update
Yuzvendra Chahal who got 4 wickets against kkr was unfit before the match as ricky ponting revealed

Yuzvendra Chahal: मैच से पहले चोटिल थे चहल, कोच ने पूछा तो खुद को बताया फिट, केकेआर के खिलाफ चटका डाले 4 विकेट Photograph: (X)

Yuzvendra Chahal: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में बीते दिन केकेआर को पटखनी दी. उनकी ओर से युजवेंद्र चहल ने मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी. कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने महज 112 रनों का लक्ष्य था. हालांकि चहल की घातक गेंदबाज के आगे वह इसे हासिल करने में नाकाम रहे. पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने बताया कि इस मैच से पहले यूजी चहल पूरी तरह से फिट नहीं थे.

Advertisment

चहल की शानदार परफॉर्मेंस

मुल्लांपुर के मैदान पर युजवेंद्र चहल का जलवा देखने को मिला. दाएं हाथ के लेग स्पिनर ने चार ओवर के अपने स्पेल में महज 28 रन खर्चे. वहीं उन्होंने 4 बल्लेबाजों का विकेट चटकाया. जिसमें अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह व रमनदीप सिंह के विकेट शामिल थे. चहल ने अपनी गेंदबाजी के दौरान केवल 7 की इकोनॉमी रेट से रन दिए. बाद में चलकर यही पंजाब किंग्स की जीत का कारण बना. 

मैच से पहले नहीं थे फिट

केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले युजवेंद्र चहल अनफिट थे. दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध 12 अप्रैल को हुए मुकाबले के दौरान उनके कंधे में चोट आई थी. चहल इससे पूरी तरह नहीं उबर सके थे. इसके बावजूद वह कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ मैच में खेले थे. मैच के बाद टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने इस राज से पर्दा हटाया. उनके बयान के मुताबिक चहल ने प्रैक्टिस के दौरान उन्हें बताया कि वह फिट हैं. 

रिकी पोंटिंग का स्टेटमेंट

"मैच से पहले उसका (युजवेंद्र चहल) फिटनेस टेस्ट हुआ था. पिछले मैच में उसके कंधे में चोट लगी थी. मैंने वार्म अप के दौरान उसकी आंखों में देखकर पूछा, 'क्या तुम ठीक हो?' उसने कहा 'कोच मैं 100 प्रतिशत ठीक हूं. मुझे इस मैच में खेलने दीजिए.' और उसने क्या स्पेल डाली."

आईपीएल 2025 में प्रदर्शन

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में युजवेंद्र चहल ने कुल 6 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने 32.50 के औसत से 6 विकेट हासिल किए हैं. 28 रन पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है. 

 

ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer: 'इस जीत से अति उत्साहित न हों' श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम को दी नसीहत, रोमांचक जीत को लेकर दिया ये बयान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: DC vs RR मैच में आप इन खिलाड़ियों को चुनकर बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम, फॉर्म में हैं खिलाड़ी

ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: रहाणे की एक गलती पड़ी केकेआर पर भारी, पंजाब के खिलाफ जीता हुआ मैच गंवाया

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा DC vs RR मैच

yuzvendra chahal Chahal pbks-vs-kkr IPL 2025 ipl
      
Advertisment