Shreyas Iyer: 'इस जीत से अति उत्साहित न हों' श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम को दी नसीहत, रोमांचक जीत को लेकर दिया ये बयान

Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की. उन्होंने आईपीएल का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया. मैच के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार बयान दिया.

Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स ने केकेआर के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की. उन्होंने आईपीएल का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया. मैच के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार बयान दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Don't get overexcited by this win shreyas iyer urges to his teammates after defeating kkr

Shreyas Iyer: 'इस जीत से अति उत्साहित न हों' श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम को दी नसीहत, रोमांचक जीत को लेकर दिया ये बयान Photograph: (X)

Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स बनाम केकेआर मैच सांसें रोक देने वाला रहा. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम आखिर में बाजी मारने में सफल रही. इसका श्रेय टीम के गेंदबाजों खासकर युजवेंद्र चहल को जाता है.

Advertisment

धुरंधर लेग स्पिनर ने 4 विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. हालांकि कप्तान ने इस जीत से अति उत्साहित होने से बचने की सलाह दी है. उन्होंने पोस्ट मैच शो के दौरान मैच की रणनीतियों का भी खुलासा किया. 

पंजाब की शानदार जीत

मुल्लांपुर में केकेआर के खिलाफ पंजाब पहले बैटिंग करने आई थी. मेजबान टीम ने 111 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में कोलकाता नाईट राइडर्स 15.1 ओवर में 95 पर सिमट गई. चहल के अलावा मार्को यान्सन ने 3 विकेट हासिल किए. वहीं 4 ओवर में 28 रन देकर 4 बल्लेबाजों का शिकार करने वाले युजवेंद्र चहल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला. 

श्रेयस अय्यर का स्टेटमेंट

"इस जीत को शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है. मैं बस अपनी सुन रहा था. मुझे जो सही लगा मैंने वो फैसले लिए. बल्लेबाजी के दौरान मुझे लगा कि पिच में असमतल उछाल है. कुछ गेंदें बाउंस कर रही हैं और कुछ नीची रह जा रही हैं."

गेंदबाजी के समय मैंने अपने सारे बॉलर्स से इसका इस्तेमाल करने को कहा. यूजी जब बॉलिंग के लिए आया, तो मैंने आक्रामक फील्डिंग लगाई. मैं चाहता था कि सामने वाली टीम गलती करे. हमें इस जीत के बाद विनम्र रहने की जरूरत है. हमारे लिए जरूरी है कि इस जीत से अति उत्साहित न हों."

चौथे पायदान पर काबिज

केकेआर के खिलाफ जीत के बाद पंजाब किंग्स के 6 मैचों में 4 जीत व दो हार समेत कुल 8 अंक हो गए हैं. अंक तालिका में यह टीम फिलहाल चौथे पायदान पर काबिज है. श्रेयस अय्यर की टीम अपना अगला मैच आरसीबी के खिलाफ खेलेगी. शुक्रवार 18 अप्रैल को चिन्नास्वामी स्टेडियम में इसका आयोजन होगा.

ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: रहाणे की एक गलती पड़ी केकेआर पर भारी, पंजाब के खिलाफ जीता हुआ मैच गंवाया

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा DC vs RR मैच

ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR मैच के बाद ऐसा है अब प्वॉइंट्स टेबल का हाल, बॉटम-4 टीमों ने जीती हैं 12 ट्रॉफीज

ये भी पढ़ें: PBKS vs KKR: 111 रन पर ऑलआउट होकर भी जीत गई पंजाब किंग्स, कोलकाता को 16 रन से मिली शर्मनाक हार

IPL 2025 ipl shreyas-iyer punjab-kings pbks-vs-kkr Shreyas Iyer statement
Advertisment