Steve Smith: स्टीव स्मिथ को आखिर क्या हो गया, IPL 2025 में अनसोल्ड रहने का गुस्सा BBL में निकाल रहे, SKY से भी ज्यादा खतरनाक हुए

Steve Smith: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे स्टीव स्मिथ बीग बैश लीग में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर रहे हैं.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Steve Smith

Steve Smith (Image- Social Media)

Steve Smith: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में स्टीव स्मिथ अनसोल्ड रहे थे. वे पिछले कई साल से लीग में अनसोल्ड हो रहे हैं. वे बड़े बल्लेबाज हैं. IPL और BBL में उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. इसके बावजूद उनको किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदा जाना काफी हैरान करने वाला है. अगले सीजन के लिए अनसोल्ड रहे स्मिथ अपना सारा गुस्सा अब बीबीएल में निकाल रहे हैं और सूर्यकुमार यादव से भी अधिक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं.

Advertisment

BBL  में मचाया तूफान

स्टीव स्मिथ आईपीएल में अनसोल्ड रहने का गुस्सा बीबीएल में निकाल रहे हैं. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद बीबीएल ज्वाइन करने वाले स्मिथ ने 2 मैच में 173 रन बना दिए. इसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है. उनका टॉप स्कोर नाबाद 121 रहा है. ये पारी उन्होंने महज 64 गेंद में खेली थी. 2 मैच में वे 11 छक्के भी लगा चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 173 है जो सूर्यकुमार यादव के अंतरराष्ट्रीय टी 20 के स्ट्राइक रेट (167.86) और IPL के ओवरऑल स्ट्राइक रेट 145.33 से काफी ज्यादा है. 

फैंस हुए हैरान

स्मिथ की ऐसी बल्लेबाजी देख न सिर्फ फैंस बल्कि आईपीएल की सभी 10 टीमें भी हैरान है. शायद इस खिलाड़ी को न खरीदने का उन्हें अफसोस भी हो रहा होगा. बता दें कि स्मिथ ऐसे बल्लेबाज हैं जो पारी को स्थिरता और गति दोनों दे सकते हैं. LSG, CSK, GT जैसी टीमों के लिए वे बेहतर विकल्प हो सकते थे.

IPL में जड़ चुके हैं शतक

IPL में शतक लगाना हर बल्लेबाज के बस की बात नहीं होती लेकिन स्मिथ उन विरले बल्लेबाजों में हैं जिनके नाम लीग में शतक लगाने का रिकॉर्ड है. अगर लीग के आंकड़े की बात करें तो तो 2012 से 2021 के बीच 103 मैच में वे 1 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 2485 रन बनाए हैं. उनका औसत 34 से उपर और स्ट्राइक रेट 128 से उपर है.

ये भी पढ़ें-  Jasprit Bumrah: अब बेड से भी नहीं उठ पाएंगे जसप्रीत बुमराह, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जाएंगे कप्तान रोहित शर्मा! BCCI के सूत्र ने दिया बड़ा अपडेट

 

IPL 2025 Steve Smith news in hindi steve-smith bbl
      
Advertisment