Jasprit Bumrah: भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए वन मैन आर्मी बने थे. उन्होंने भारत को जिताने के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया था. वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 32 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. बुमराह के इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी जीता, लेकिन अब टीम इंडिया के लिए बहुत ही बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल बुमराह की इंजरी पर बड़ा अपडेट सामने आया है.
Jasprit Bumrah होंगे बेड रेस्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की हालत सही नहीं है. डॉक्टरों ने बुमराह को पूरी तरह बेड रेस्ट के लिए कहा है. बता दें कि जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी लोअर बैक में सूजन आ गई थी. अब वो लंबे समय तक मैदान से दूर रह सकते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह अगले हफ्ते बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेजा जा सकता है. हालांकि कब भेजा जाएगा ये तय नहीं हुआ है. डॉक्टरों ने बुमराह को रिकवरी के लिए घर पर ही बेड रेस्ट के लिए कहा है. जब उनकी लोअर बैक की सूजन कम होगी तब आगे का फैसला होगा कि उनका ट्रिटमेंट कैसे होना है. ऐसे में अब बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनका खेलना मुश्किल ही नजर आ रहा है.
बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलना हुआ मुश्किल!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज 19 फरवरी से होगा. भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होगी. ऐसे में अब जसप्रीत बुमराह का खेलना मुश्किल लग रहा है. BCCI उनकी वापसी को लेकर कोई जल्दीबाजी नहीं करेगी. बुमराह की चोट ऐसी है कि अभी से कुछ भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि वो मैदान पर कब तक वापसी कर पाएंगे. अगर फिर बुमराह को सर्जरी की जरूरत पड़ी तो फिर उनकी वापसी में लंबा वक्त लग सकता है.
यह भी पढ़ें: IND W vs IRE W: भारतीय टीम को मिली वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत, तीसरे वनडे में आयरलैंड को रौंदा
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फोटोशूट के लिए पाकिस्तान जाएंगे कप्तान रोहित शर्मा! BCCI के सूत्र ने दिया बड़ा अपडेट